नई राजनीतिक पार्टी के गठन की तैयारी में राजा भैया
उत्तर प्रदेश में कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी नई राजनीतिक पार्टी के गठन की तैयारी में जुट गये है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी नई राजनीतिक पार्टी के गठन की तैयारी में जुट गये है।
राजा भैया भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) तथा समाजवादी पार्टी(सपा) की पिछली सरकारों में मंत्री रह चुके है। राजा भैया की नई पार्टी का नाम “जनसत्ता पार्टी ” हो सकता है और उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह नई पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरें।
निर्दलीय विधायक के एक नजदीकी सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि राजा भैया ने नई पार्टी के गठन के लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर दिया है। नई पार्टी बनाने की चर्चा राजा भैया के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी शुरू हो चुकी है।
पार्टी के नाम के लिये आयोग को तीन नाम दिये गये है। इसमें से एक नाम जनसत्ता पार्टी भी है। उन्हाेने बताया कि राजा भैया आगामी 30 नवम्बर को लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में नई राजनीतिक दल की घोषणा की जायेगी।
राजा भैया वर्तमान में प्रतापगढ़ जिले केे कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है और उन्हें सत्तारूढ भाजपा का करीबी माना जाता है। राज्य में ठाकुर राजनेताओं और मतदाताओं के बीच इसका अच्छा प्रभाव माना जाता है।


