राज ठाकरे ने राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।
राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने फोन पर बताया कि ठाकरे आज पवार से उनके पेडर रोड स्थित आवास पर मुलाकात की1 यह एक सामान्य भेंट थी। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुयी। दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुयी।
गुडीपाडवा के अवसर पर कल शिवाजी पार्क पर एक सार्वजनिक सभा का आयोजन मनसे ने किया है और इस सभा में मनसे के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।
ठाकरे कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इसमें पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिव सेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी की पुस्तक का कल विमोचन होगा जिसमें पवार और शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया गया है और इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से मिलेंगे लेकिन इस मुलाकात के एक दिन पूर्व ठाकरे की पवार के साथ मुलाकात की राजनीतिक हलकों में चर्चा है।


