राज ठाकरे ने शिवसेना पर बोला हमला, कहा-शिवसेना की हालत 'कुत्ते' जैसी
राज ठाकरे शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा, 'कुत्ते की एक ऐसी प्रजाति भी होती है जिसे यह पता नहीं होता है कि उसे कहां देखना है।

नई दिल्ली। तेल के खेल पर वैसे तो शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था लेकिन जब वक्त खुलकर बगावत का आया, तो पार्टी ने अपने कदम पीछे खींच लिए। पहले शिवसेना ने भारत बंद में शामिल होने के लिए हामी भरी लेकिन अमित शाह से गुफ्तगू के बाद उसने पल्टी मार ली। पार्टी के इसी रुख को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने निशाना साधा है।
महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खियां जगजाहिर हैं। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना अक्सर अपने संपादकीय में मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करती है चाहे जीएसटी हो, नोटबंदी हो, या फिर विदेश नीति शिवसेना हर मुद्दे पर केंद्र को कठघरे में खड़ा करती है।
शिवसेना के इस रुख से लगता है कि विपक्ष से भी ज्यादा सहयोगी पार्टी बीजेपी की आलोचक है लेकिन वहीं जब मौका खुलकर बगावत का आता है, तो पार्टी अपने कदम पीछे खींच लेती है।
अविश्वास प्रस्ताव, उपसभापति के चुनाव, भारत बंद में शिवसेना ने बीजेपी का साथ देकर ये बयां कर दिया कि वो दिखाती कुछ है और उसके मन में कुछ है।
शिवसेना के इसी रुख को लेकर महाराष्ट्र. नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'देश 4 साल से यह सब देख रहा है। उन्होंने केवल पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर संपादकीय लिखा विपक्ष का साथ नहीं दिया। राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने के साथ उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।
उन्होंने कहा कि 'कुत्ते की एक नस्ल होती है जिसे नहीं मालूम होता कि किधर देखें। यही स्थिति शिवसेना की है. जब उनका पैसा अटक जाता है तो वो गठबंधन से बाहर निकलने की बात करते हैं, और जब उनका काम हो जाता है तो चुप्पीत साध लेते हैं।


