Begin typing your search above and press return to search.
राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया पार्षदों को रूपये देने का आरोप
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर धनबल का उपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शिवसेना में शामिल हुए छह मनसे पार्षदों को पांच-पांच करोड़ रूपये दिए
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर धनबल का उपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्होंने (श्री उद्धव) शिवसेना में शामिल हुए छह मनसे पार्षदों को पांच-पांच करोड़ रूपये दिये हैं।
श्री राज ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शिवसेना की गंदी राजनीति के कारण ही पार्टी छोड़ी थी और वह इसे कभी नहीं भूलेंगे।
उनके चाचा बाल ठाकरे ने कभी इस तरह की तिकड़में नहीं की थी।
एक विधायक और एक बीएमसी पार्षद के मनसे छोड़ने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि धनबल के जरिये पार्टी से अलग करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “ अगर कोई बिकने के लिए तैयार है तो मैं क्या कर सकता हूं।”
Next Story


