रेयान स्कूल हादसे के बाद बसों की धरपकड़ शुरू
रेयान स्कूल में हादसे के बाद सक्रिय हुए सरकारी अमले ने अब राजधानी की सड़कों पर नियमों को धता बता कर दौड़ रही स्कूली बसों की धरपकड़ शुरू कर दी है

नई दिल्ली। रेयान स्कूल में हादसे के बाद सक्रिय हुए सरकारी अमले ने अब राजधानी की सड़कों पर नियमों को धता बता कर दौड़ रही स्कूली बसों की धरपकड़ शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने ऐसे ही अनियमित स्कूली वाहनों के खिलाफ अपने अभियान में करीबन 248 स्कूल बसों को जब्त किया है। इनमें से 10 बसें रेयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप की बताई जाती हैं।
वरिष्ठ आधिकारिक सूत्र के मुताबिक कई नामचीन स्कूलों की बसें भी इस धरपकड़ में शामिल हैं।
बता दें कि शाहदरा में एक स्कूल में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे की हत्या के बाद नियम और मानकों का उल्लंघन कर चल रही निजी स्कूल बसों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया है।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट विभाग की कई टीमों ने नियमों के उल्लंघन पर 248 निजी स्कूल बसों को जब्त किया है। आधिकारिक सूत्रा के अनुसार जब्त गई बसों में रेयान इंटरनेशनल ग्रुप की 10 स्कूल बसें भी शामिल हैं। हालांकि इस बारे में स्कूल प्रबंधन अथवा परिवहन विभाग किसी ने भी कोई आधिकारिक पुष्टिनहीं की है।


