रेल किराया,रसोई गैस दाम बढाना नये साल पर जनता को करारा झटका : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि सरकार से नये साल पर लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए ठाेस कदम उठाने की उम्मीद थी लेकिन .........

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार से नये साल पर लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए ठाेस कदम उठाने की उम्मीद थी लेकिन उसने रेल किराया तथा रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर इन उम्मीदों पर पानी फेरा है और पार्टी इसकी निंदा करती है।
महिला कांग्रेस की प्रमुख तथा पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने बुधवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि रेल भाड़ा बढाने और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढाकर सरकार ने आम जनता के साथ अन्याय किया है और नये साल पर जन सामान्य पर किया गया यह प्रहार निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि नये साल पर सरकार को बेरोजगारी से पीड़ित लोगों का दर्द कम करने और बदहाल अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए कमद उठाने चाहिए थे लेकिन उसने साल के पहले दिन रेल किराया और एलपीजी सिलेंडर के दाम बढाकर आम आदमी को गहरा धक्का दिया है। यह धक्का आम लोगों के लिए असहनीय है। ऐसा लगता है कि सरकार बेरोजगारी तथा बदहाल होती अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के उपाय करने की बजाय लोगों को और संकट में डालने का काम करने में ज्यादा रुचि ले रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि रेल पर देश के 2.30 करोड लोग रेल पर निर्भर करते हैं और उनका किराया बढाकर सरकार ने उन्हें बेरहमी से कुचलने का प्रयास किया है। सरकार ने यह किराया वृद्धि ऐसे मौके पर की है जब ग्रामीण उपभोग की दर गिर गयी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार लोगों की खरीद क्षमता में गिर गयी है और बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर तक पहुंच गयी है।
सुश्री सुष्मिता देव ने कहा कि नये साल पर सरकार ने लोगों को जो झटका दिया है उसके अनुसार असामान्य श्रेणी के रेल डिब्बे में सफर करने पर एक यात्री को दो हजार किलोमीटर की यात्रा के लिए भाडा 20 रुपए बढकर देना होगा। इसी तरह से गैर वातानुकूलित श्रेणी के स्लीपर डिब्बे में इतनी ही दूरी की यात्रा तय करने के लिए किराया 40 रुपए बढ गया है और अगर कोई व्यक्ति वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे में दो हजार किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो उसका किराया 80 रुपए बढकर देना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से सिलेंडर के दाम बढाकर भी सरकार ने लोगों पर भारी बोझ डाला है। उन्होंने कहा कि सिलेंडर गैस के लिए दिसम्बर 2019 के दाम की तुलना यदि जनवरी 2020 से की जाय तो दिलली में रसोई गैस के सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को 695 रुपए की तुलना में अब 714 रुपए देने होंगे जबकि कोलकाता में 725 रुपए की जगह अब 747 रुपए और मुंबई में 665 से 684.50 रुपए देने होंगे।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने संबंधी सवाल पर उन्होंने इस आरोप को गलत बताया और कहा कि सरकार अहंकार में जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है और उसे कोई समस्या मानने को तैयार ही नहीं है।


