Begin typing your search above and press return to search.
रायसेन में बच्चा चोरी की गलत खबर फैलाने वाला युवक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बच्चा चोरी की झूठी खबर फैलाने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बच्चा चोरी की झूठी खबर फैलाने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अबदेश प्रताप सिंह ने कहा कि कल अनिकेत लोवंशी नामक एक युवक ने बच्चा चोरी की झूठी खबर फैला दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
तरअसल अनिकेत ने एक कार से लिफ्ट मांगी थी, लेकिन जब कार सवार ने उसे लिफ्ट नहीं दिया, तो उसने बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैला दी, जब कार को रोका गया , तो उसमें सवार माता-पिता अपने बीमार बच्चे को लेकर जा रहे थे, जिसके बाद सारी हकीकत सामने आ गयी।
पुलिस ने इस तरह की अफवाहों पर लोगों को ध्यान नहीं दिए जाने की बात कही है। पुलिस ने कहा कि अगर कोई इस तरह की झूठी खबरें फैलाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Next Story


