Top
Begin typing your search above and press return to search.

निर्धन परिवार के पुत्र-पुत्री के विवाह का उठाया बीड़ा

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेंजरा-हुंकरा में संचालित मां कोसगई सेवा संस्थान द्वारा गरीब परिवार के पुत्र-पुत्री के विवाह कर बीड़ा उठाया गया है

निर्धन परिवार के पुत्र-पुत्री के विवाह का उठाया बीड़ा
X

कोरबा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेंजरा-हुंकरा में संचालित मां कोसगई सेवा संस्थान द्वारा गरीब परिवार के पुत्र-पुत्री के विवाह कर बीड़ा उठाया गया है। पिछले वर्ष 92 लोगों की शादी कराई गई थी और इस वर्ष 47 विवाह कराने का लक्ष्य तय किया गया है। आज आजाद नगर की पूजा का विवाह संस्थान ने संपन्न कराया।

इस विषय में मां कोसगई सेवा संस्थान के अध्यक्ष व समाजसेवी शंकरलाल रजक ने बताया कि बालको सेक्टर 5 आजाद नगर निवासी गंगा प्रसाद सारथी की पुत्री पूजा ऊर्फ पिंकी का विवाह गरीबी के कारण संपन्न नहीं हो पा रहा था। उन्होंने इस परिवार की मदद की और आज धूमधाम से रायगढ़ जिले के ग्राम बरलिया उरदना से टीकाराम सारथी के पुत्र ताम्रध्वज ऊर्फ करन के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस विवाह में लगभग 3.50 लाख रूपये का खर्च संस्थान ने वहन किया है।

विवाह में विशेष रूप से शंकर रजक, श्रीमती रोहणी रजक, रूप सिंह विन्ध्यराज, रवि रजक, अजय रजक, प्रकाश रजक, रतन रजक, पार्षद देवेन्द्र, किशन अग्रवाल आदि ने शामिल होकर नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। शंकर रजक ने बताया कि आने वाले समय में 108 जोड़ों के विवाह कराने की उन्होंने सोची है।

ऐसे गरीब परिवार जो किसी कारण से बच्चों का विवाह नहीं करा पा रहे हैं तो संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।

विवाह के लिए पंजीयन हेतु आधार कार्ड, तीन फोटो, जन्मतिथि, शिक्षित होने की स्थिति में अंकसूची की फोटो कॉपी और सहमति पत्र जमा करना होगा। संस्थान द्वारा तय तिथि में विवाह कराया जाएगा।

शंकर रजक की धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र०5 श्रीमती रोहणी रजक ने बताया कि संस्था द्वारा नवदंपत्ति को आलमारी, कूलर, टीवी, पंखा, बर्तन, साइकिल और अन्य सामान उपहार में दिये जा रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it