Top
Begin typing your search above and press return to search.

केंद्रीय गृहमंत्री श्रद्धांजलि देने पहुंचे, घायल जवानों से मिले

रायपुर ! केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियोंं से कहा है कि नक्सलियो के खिलाफ अभियान जारी रखें अधिकारी क्षेत्र में जाना नहीं छोड़े ।

केंद्रीय गृहमंत्री श्रद्धांजलि देने पहुंचे, घायल जवानों से मिले
X

रायपुर ! केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियोंं से कहा है कि नक्सलियो के खिलाफ अभियान जारी रखें अधिकारी क्षेत्र में जाना नहीं छोड़े । उन्होंने कहा क्षेत्र में जाकर अपने जवानों का हौसला बढ़ाए और खामियो को दूर करेंगे। नक्सलियों से मिलने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेें।
केन्द्रीय गृहमंत्री मंगलवार को नक्सली हमलेे के बाद राजधानी पहुंंचे। माना में चौथी बटालियन मुख्यालय में ही लगभग आंधे घंटे की बैठक लेकर राज्य के अधिकारियो व मुख्यमंत्री से सुकमा घटना की जानकारी ली। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सरकार के सभी मंत्रियों ने आज यहां माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 4थी बटालियन के परिसर मे शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। ये जवान कल सुकमा जिले में दोरनापाल क्षेत्र के अन्तर्गत थाना क्षेत्र चिन्तागुफा के नजदीक नक्सल हमले का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे। माना स्थित चौथी बटालियन में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर, प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, पर्यटन और संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा सी.आर.पी.एफ. और पुलिस के अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नक्सली घटना कम हो और क्षेत्र में अधिकारी बराबर जाते रहें। आज की बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य सचिव विवेक ढ़ाढ, एएन उपाध्याय ,आर के विज, अमन सिंह, सुबोध कुमर सिंह, रजत कुमार बीबीआर सुब्रमण्यम के विजय कुमार,सीआरपीएफ के डीजी व अन्य अधिकरी मौजूद थे। बैठक में समन्वय के अभाव में संबंधित बातें भी सामने आई है। केन्द्रीय गृहमंत्री के समक्ष कुछ शिकायत भी की है। केन्द्रीय गृहमंत्री 10:30 के स्थान पर 10:40 को रायपुर पहुंचे माना विमानतल पहुंचे। श्रद्धांजलि देेने के बाद राजनाथ सिंह ने पचपेड़ी नाका मार्ग पर एक प्राइवेट अस्पताल में सीआरपीएफ के घायल जवानों से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर के साथ अस्पताल पहुंच कर वहां सीआरपीफ के तीनों घायल जवानों से मुलाकात की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it