तीन आईएएस के प्रभारों में फेरबदल
रायपुर ! राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के प्रभार में आंशिक बदलाव किया गया है।

आलोक निगम बीज निगम के प्रबंध संचालक, रितु सेन हस्तशिल्प बोर्ड के प्रबंध संचालक का प्रभार
रायपुर ! राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के प्रभार में आंशिक बदलाव किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश के अनुसार आलोक अवस्थी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ जलग्रहण विकास क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ जलग्रहण विकास क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्री अवस्थी द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का प्रभार ग्रहण करने पर श्री भुवनेश यादव संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। सुश्री ऋतु सैन मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


