रायपुर : रोड के किनारे खड़े ट्रक के चालको व रास्ते चलते राहगीरों से मोबाईल पर्स आदि लूटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
लूटरों से अन्य वारदातों में लूटे गए 11 मोबाईल कीमती लगभग ढाई लाख रूपये भी बरामद किया गया है

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के संरक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस के द्वारा रोड के किनारे खडें वाहनों के ड्रायवर कन्डेक्टरों से व रास्ते चलते राहगीरों से मोबाईल पर्स आदि लूटने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को उनके रेसिंग बाईक सहित पकडऩे में सफलता प्राप्त की गई है। लूटरों से अन्य वारदातों में लूटे गये 11 मोबाईल कीमती लगभग ढाई लाख रूपये भी बरामद किया गया है।
27 मई की रातमाल खाली करने के लिए उरला औद्योगिक क्षेत्र में आर.आर.इस्पात के सामने अपने बारी का इंतेजार करते खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनके 1392 के चालक व हेल्पर अपनी गाड़ी में सो रहे थे तभी रात्रि 2.00 बजे के आस.पास ट्रक के दरवाजे को खोलने की आवाज सुनकर दोनों जाग गये। एक 20.22 साल का लकड़ा दरवाजा खोलकर ट्रक के अंदर रखे मोबाईल को उठाकर भागने की कोशिश करने लगा तब तक ट्रक के ड्रायवर एवं हेल्पर उसे पकडऩे की कोशिश करने लगे लेकिन उस लडक़े ने चाकू जैसे धारदार हथियार से उन पर वार कर दिया। ट्रक के हेल्पर लक्ष्मीनारायण वासुदेव का हाथ बुरी तरह कट गया। ट्रक के नीचे के उसी उम्र का एक लडक़ा पल्सर मो.सा स्टार्ट कर रखा हुआ था। मोबाईल छीनने वाला लडक़ा दौडक़र गाड़ी में बैठा फिर वो दोनो फरार हो गये। उसी समय उरला थाने की पेट्रोलिंग टीम वहॉ सें गुजर रही थी जिन्हे अपने साथ हुई वारदात के विषय में दोनों ने बताया। पुलिस ने गाड़ी एवं लडक़ों के हुलिये के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू की ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में धारा 394 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी पक्ष ने एक खास बात अपने रिपोर्ट में बताई थी कि भागते समय उन्होनें मो.सा के नंबर को देखने को कोशिश की थी लेकिन नंबर प्लेट के जगह पे नंबर नहीं था बल्कि उसके पीछे चक्के के मडगार्ड के ऊपर जय पारधी लिखा हुआ था। उसी आधार पर पुलिस मो.सा के मालिक तक पहुंची और मामले का खुलासा हुआ। पकड़े गये लोगो में राज सिसोदिया पारधी सांकरा अम्लेश्वर जिला.दुर्ग का रहने वाला है वह अक्सर उरला के पारधी मोहल्ले में रिश्ते में अपने मामा के लडक़े के साथ आकर पिछले पॉच.छ: महीनों से उरला क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। दोनों लडक़ों से पूछताछ पर दोनों ने क्षेत्र में किये गये अन्य 11 वारदातों का खुलासा किया और उन मामला में लूटे गये मोबाईलों को जप्त कराया है। आरोपियों के विरूद्ध मूल अपराध सहित जप्त किये गये अन्य मोबाईल को धारा 41 1$4 जॉफ ॉ 379 भादवि के तहत् मामले में जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तथा उन्हें ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। क्षेत्र में इस तरह की वारदाते लगातार हो रही थी।


