बस्तर में सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी,केन्द्र सरकार हरकत में
रायपुर ! सुकमा के बुर्कापाल नक्सली हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले से केन्द्र सरकार हरकत में आ गई है और अब एक्शन की तैयारी में है।

हाई प्रोफाइल बैठक की तैयारी में जुटे पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी
बस्तर कलेक्टर, एसपी सहित राज्य के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
रायपुर ! सुकमा के बुर्कापाल नक्सली हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले से केन्द्र सरकार हरकत में आ गई है और अब एक्शन की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की इसी सिलसिले में घंटे भर की मुलाकात हुई। सिक्यूरिटी एडवाइजर विजय कुमार तीन दिन में आज दूसरी बार बस्तर पहुंचे। उन्होंने पुलिस एवं सीआरपीएफ के आला अफसरों की बैठक ली। बैठक में इस बात का मंथन किया गया कि सुरक्ष़्ा बलों से बार-बार चूक क्यों हो रही है। उधर, नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए 2 मई को भारत सरकार की राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक होने वाली है। प्रधानमंत्री के बेहद करीबी और नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल दिल्ली से वीडियोकांफें्रसिंग के जरिये इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक के लिए बस्तर के आईजी, डीआईजी समेत सातों जिले के कलेक्टर्स और एसपी को रायपुर बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की रूपरेखा अजीत डोभाल ने तैयार की थी।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने इस घटना के बाद साफ कह दिया है कि माओवादियों से अब बातचीत के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। कल विधानसभा में बुर्कापाल हमले पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अब अंतिम लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि बस्तर में जब तक शांति स्थापित नहीं हो जाती है, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।
बस्तर एवं रायपुर में भी बैठकों का दौर प्रारंभ हो गया है। स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी तीन दिन से बस्तर में ही हैं। वे लगातार नक्सल आपरेशन पर नजर रख रहे हैं। बस्तर के पुलिस अधीक्षकों और सीआरपीएफ के साथ अवस्थी ने कल एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर आगे की रणनीतियां पर विचार किया।
राज्य सरकार ने कल बस्तर के खुंखार नक्सलियों के खिलाफ इनाम भी घोषित किया। रमन्ना पर तो पूरे चालीस लाख। बस्तर पुलिस कल से पूरे इलाके में इनाम वाले पोस्टर चिपकाना शुरू कर दिया है। पोस्टर में माओवादियों की फोटो लगी है। साथ ही इनाम की राशि के साथ लिखा है, जिंदा या मुर्दा पकड़वाने वालों को इतना इनाम मिलेगा।
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेडऩे की तैयारी शुरू हो गई है। रोड बनाने का काम भी अब बंद कर दिया गया है। आला पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि आपरेशन तेज करने के लिए सुरक्षा बलों की जरूरत पड़ेगी। इसलिए, रोड का काम बंद किया गया है।


