छत्तीसगढ़ : बारहवीं में बालोद का धवेन्द्र साहू अव्वल
रायपुर ! स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 की कक्षा 12 वीं का परिणाम की घोषणा की।

बिलासपुर का अलतमास साबरी दूसरे व रायपुर का क्षितिज अग्रवाल दसवें स्थान पर
लड़कियों ने बाजी मारी
76.36 फीसदी उत्तीण
79.05 फीसदी छात्राएं व 73.70 फीसदी छात्र सफल
रायपुर ! स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 की कक्षा 12 वीं का परिणाम की घोषणा की। आज मंडल के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम की घोषणा वेबसाइट में कम्प्यूटर पर बटन दबाकर और बुकलेट प्रदर्शित कर किया। हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 का परिणाम 76.36 प्रतिशत रहा। बालिकाओं ने इस बार भी अपना परचम लहराया, जिनमें 79.05 प्रतिशत बालिकाओं ने और 73.70 प्रतिशत बालकों ने परीक्षा में सफलता हासिल की। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 की कक्षा 12 वीं की मुख्य परीक्षा में दो लाख 76 हजार 75 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से दो लाख 71 हजार 994 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, इनमें से एक 36 हजार 598 बालक और एक लाख 35 हजार 396 बालिकाएं शामिल हैं। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार दो लाख सात हजार 133 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जो सम्मलित परीक्षार्थियों की संख्या का 76.36 प्रतिशत है। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में 58 हजार 533 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार एक लाख 04 हजार 154 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से और 43 हजार 576 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। बोर्ड ने 25 हजार 160 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ष 2017 में 882 परीक्षार्थियों को खेलकूद, 188 स्काउट-गाइड, 3 एन.सी.सी.,एक एन.एस.एस. और 598 अनुदेशक सहित कुल एक हजार 672 परीर्कि्षर्थयों को बोनस अंक का लाभ प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2016 में दो लाख 77 हजार 114 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें एक लाख 43 हजार 561 बालक और एक लाख 33 हजार 553 बालिकाएं थीं। इन परीक्षार्थियों में से 73.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे, जिनमें उत्तीर्ण बालिकाओं को प्रतिशत 75.83 और बालकों का प्रतिशत 71.19 था।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 की कक्षा 12 वीं के परिणाम की घोषणा करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा मेें कड़ी से कड़ी मेहनत और लगन से उतरोत्तर सफलता हासिल की जा सकती है। सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करने में कभी भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने असफल विद्यार्थियों से आग्रह किया कि किसी भी तरह से हताश न हो और दुगुनी मेहनत से कमी को दूर करने निरंतर प्रयास में जुट जाएं, जिससे सफलता हासिल हो सके। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 की कक्षा 12 वीं का परिणाम वोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने दी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई
राज्यपाल बलरामजी दास टंडन व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 12वीं के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल श्री टंडन ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में भी पूरी लगन और मेहनत से निरन्तर आगे बढ़ते रहें तथा अपने घर-परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने परीक्षा में फेल अथवा पूरक घोषित छात्र-छात्राओं को निराश नही होने की समझाइश देते हुए कहा है कि वे एक बार फिर नये उत्साह के साथ दोगुनी मेहनत से पढ़ाई करें। उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
टाप टेन में आने की थी उम्मीद: धवेन्द्र
बालोद। मन में हिम्मत और लगन हो तो सफलता कदम चूमती है इस बात को चरितार्थ किया है, हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक छोटे से ग्राम पोण्डी के हायर सेकण्डरी स्कूल में होनहार छात्र धवेन्द्र कुमार पिता अश्वन कुमार साहू जिन्होने बारहवी में 98.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर बालोद जिले का मान बढ़ाया है। गरीब परिवार में पले बढ़े धवेन्द्र कुमार दो भाई में से छोटा भाई है, उनके माता वीणा बाई एवं पिता अश्वन कुमार लगभग साढ़े चार एकड़ खेती किसानी का कार्य करते हैं तथा आधा एकड़ खेत में सब्जी भाजी की खेती करती है। धवेन्द्र कुमार का मकान आधा कच्चा आधा पक्का है उन्होने गणित विषय लेकर पोण्डी के हायर सेकण्डरी स्कूल में अध्यापन प्रारंभ किया। धावेन्द्र कुमार ने एक भेंट में देशबंधु को बताया कि वे प्रारंभ से ही अध्यापन के क्षेत्र में एक होनहार विद्यार्थी के रूप में अध्यापन का कार्य प्रारंभ किया था। उन्होने बताया कि ग्राम पोण्डी में ही एक कोचिंग क्लाश मेें इस वर्ष बारहवी की कोचिंग किया था जहां वे प्रतिदिन पांच से छ: घण्टे तक दिन व रात के समय में पढ़ाई किया करते थे। उन्होने ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के पूर्व ही उन्हे आभास हो गया था कि मैं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन करूंगा। इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने माता पिता गुरूजन को बताया। चूंकि धावेन्द्र कुमार बालोद जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी ग्रामीण क्षेत्र ग्राम लोण्डी जिला बालोद में निवास करता है, जो कम संसाधन के बावजूद उन्होने सफलता के इस मुकाम को छूने में कोई कसर नही छोड़ा और जिले ही नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में बारहवी हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान को प्राप्त किया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में तीसरे स्थान को प्राप्त करने वाले गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम साजा में निवास करने वाले व हायर सेकण्डरी स्कूल कचांदुर में अध्यापन करने वाले छात्र हरिश कुमार पिता छत्रपाल साहू ने 97.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह ग्राम खपरी के हिमांशु कुमार साहू पिता दिनेश कुमार साहू लाटाबोड़ हायर सेकण्डरी स्कूल में 95.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर 9वें स्थान को प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर बालोद जिलाधीश राजेश राणा जिला शिक्षाधिकारी बालाराम धु्रव एवं अध्यापनरत संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं ने तीनो होनहार छात्रों को बधाई दी है।
टाप टेन की सूची
1. धवेन्द्र कुमार पोड़ी, बालोद 98.60
2. अलतमास सबरी बिलासपुर 97.80
3. हरिश कुमार बालोद 97.20
दीक्षा धुरंधर दुर्ग 97.20
गोपाल साहू रायगढ़ 97.20
4. रोशन कुमार देवांगन जांजगीर-चांपा 96.80
5. मुस्कान अग्रवाल रायगढ़ 96.60
शुभम पटेल रायगढ़ 96.60
कैलाश पटेल रायगढ़ 96.60
6. लोकेश पटेल रायगढ़ 96.40
7. लक्ष्मी यादव भिलाई 96.20
जीत कुमार प्रजापति बिलासपुर 96.20
रचना साहू रायगढ़ 96.20
मुस्कान जैन दंतेवाड़ा 96.20
8. अजयकुमार देवांगन बलौदाबाजार 95.80
हेमंत साहू बिलासपुर 95.80
विनोद बेहरा रायगढ़ 95.80
9. हिमांशु कुमार साहू बालोद 95.60
10. भारत रायगढ़ 95.40
हेमलता पटेल रायगढ़ 95.40
क्षितिज अग्रवाल रायपुर 95.40
रामनारायण बिलासपुर 95.40
विष्णु कुमार जांजगीर 95.40


