रायपुर में प्लाट दिलाने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी
रायगढ़ ! रायपुर में अभनपुर में प्लाट दिलाने के नाम पर दो लोगों से 3 लाख रूपये की धोखाधडी का मामला सामने आया है।

रायगढ़ ! रायपुर में अभनपुर में प्लाट दिलाने के नाम पर दो लोगों से 3 लाख रूपये की धोखाधडी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने यश आईसक्रीम पार्लर के संचालक के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोष्टापारा पैलेस रोड रायगढ निवासी गोपीनाथ मेहर पिता स्व. केंवट राम मेहर उम्र 60 वर्ष द्वारा आशीष सिंह ठाकुर द्वारा सामाचार पत्र में प्रकाशित मधुबन बिहार प्रोजेक्ट अभनपुर रायपुर में जमीन प्लाट व्रिकय करने के नाम पर 1,60,800/ रूपये एवं प्रदीप सिंह ठाकुर से नगदी रकम 1,40,000/ रूपये जुमला 300,800/ रूपये एवं प्राप्त कर ठगी करने संबंधी दिये गये शिकायत पत्र की जांच पर 06 मई को धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । कार्मेल स्कुल के सामने यश आईसक्रीम पार्लर के संचालक आशीष सिंह ठाकुर समाचार पत्रों में अभनपुर रायपुर में जमीन प्लाट व्रिकय के संबंध में ईश्तहार दिया था । गोपीनाथ मेहर ने जब आशीष सिंह ठाकुर से मधुबन बिहार प्रोजेक्ट अभनपुर रायपुर के बारे में पूछा तो आशीष सिंह ठाकुर विस्तार से बताते हुये जमीन का नक्शा, खाली प्लाट तथा जमीन की बुकिंग राशी एवं किस्तों के बारे में बताया उसके बताये अनुसार 14 जनवरी 13 को गोपी नाथ मेहर ने अपनी पत्नि श्रीमती कविता मेहर के साथ आशीष ठाकुर के दूकान जाकर उन्हे 12, हजार रू नगद देकर अपनी पत्नि श्रीमती कविता मेहर के नाम को प्लांट नंबर 142,143 बुक करवाया उसके बाद 8 जनवरी 14 को किस्त की बकाया राशि एवं रजिस्ट्री हेतु 40,000/रूपये चेक के माध्यम से आशीष ठाकुर को भुगतान किया एवं उसके पहले 22 मई 13 को किस्त की राशि 1,08,800/ चेक के माध्यम से भुगतान किया जा चुका था । आशीष ठाकुर ने गोपीनाथ को आश्वासन दिया कि जनवरी 14 में जमीन की रजिस्ट्री हो जायेगी आप लोगो को रायपुर जाना पडेगा आप लोगो को इस संबंध में जल्द सूचित करूंगा उसके बाद से आज पर्यन्त तक जमीन की रजिस्ट्री नही हुई है। इस संबंध में दिये गये शिकायत पत्र की जांच पर जमीन बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी देने वाले अनावेदक आशीष सिंह ठाकुर पिता कृरूण प्रताप ठाकुर के विरूद्ध उपरोक्त अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।


