अंत्योदय एक्सप्रेस पहुंची राजधानी अगुवाई करने जुटे लोग, सांसद जांगडे ने दिखाई झंडी
रायपुर ! रायपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस के रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों में प्रथम आगमन पर सांसद भूषणलाल जांगड़े ने रायपुर से हरी झंडी दिखाई एवं अपार भीड़ के मध्य स्वागत किया गया।

रायपुर ! रायपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस के रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों में प्रथम आगमन पर सांसद भूषणलाल जांगड़े ने रायपुर से हरी झंडी दिखाई एवं अपार भीड़ के मध्य स्वागत किया गया। साथ ही अतिथियों एवं मंडल रेल प्रबंधक राहुल गौतम द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस गाड़ी को रायपुर स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक रविश कुमार सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस कड़ी में दुर्ग स्टेशन प्रथम आगमन पर वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर. सुदर्शन ने स्वागत किया। 18 मार्च को 22886/22885 टाटानगर- लोकमान्य तिलक टर्मिलन-टाटानगर, द्वि-साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस का शुभारंभ लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से रेलमंत्री के द्वारा 02885 लोकमान्य तिलक टर्मिलन-टाटानगर स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में हरी झंडी दिखाकर किया गया था। इस गाड़ी का नियमित परिचालन टाटानगर से 23 मार्च एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 मार्च से होगा। नियमित परिचालन में यह गाड़ी 22886 नंबर के साथ टाटानगर से लोकमान्य तिलक टर्मिलन के लिए प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को छुटेगी तथा 22885 नंबर के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिलन से टाटानगर के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को छुटेगी।
इस गाड़ी में 16 सामान्य कोच व 2 जनरेटर कोच सहित कुल 18 कोच रहेंगे तथा अनारक्षित सुपरफास्ट गाड़ी होने के कारण केवल साधारण टिकट ही जारी किये जाएगें। इस गाड़ी में यात्रियों को विशेष आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। गाड़ी हेतु साधारण टिकट भाड़ा अन्य गाडिय़ों के साधारण टिकट के मूल भाड़े की तुलना में 15 फीसदी अधिक है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस हर रविवार एवं गुरूवार को टाटानगर से रात 9.55 बजे रवाना होकर 1.55 बजे झारसुगुड़ा 2.46 को रायगढ़ सुबह 4.45 को बिलासपुर, 6.25 को रायपुर, 7.20 को दुर्ग, 9.08 को गोदिया, 11.15 को नागपुर होते हुए रात 11.45 बजे लोकमान्य टर्मिनल पहुंचा करेगी। इसी प्रकार टे्रन क्रमांक 22885 एलटीटी टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस हर मंगलवार एवं शनिवार को एलटीटी से रवाना होकर 1.20 बजे नागपुर 3.13 को गोदिया, 4.55 को दुर्ग, 5.30 को रायपुर, 7.20 को बिलासपुर, 9.13 को रायगढ़, 10.23 को झारसुगुड़ा होते हुए दोपहर 2.20 को टाटानगर पहुंचा करेगी। ।


