Top
Begin typing your search above and press return to search.

गैस सिलेंडर दर में वृद्धि, कांग्रेस ने खोला मोर्चा,दामो में वृद्धि को बताया बीजेपी का गुंडा टैक्स,

रायपुर ! केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा सिलेंडरों के दामों में की गई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सडक़ पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है मूल्य वृद्धि को वापस लेने मांग कर रही है।

गैस सिलेंडर दर में वृद्धि, कांग्रेस ने खोला मोर्चा,दामो में वृद्धि को बताया बीजेपी का गुंडा टैक्स,
X

सिलेंडरों को माला पहनाकर किया अनोखा प्रदर्शन

रायपुर ! केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा सिलेंडरों के दामों में की गई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सडक़ पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है मूल्य वृद्धि को वापस लेने मांग कर रही है। कांग्रेस की शहर इकाई ने गैस के दामों में वृद्धि के विरोध में शास्त्री चौक पर अनोखा प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय के अगुवाई में ं कार्यकर्ताओं ने शास्त्री प्रतिमा के सामने मुख्य मार्ग पर बैठकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए। गैस की दामो मे वृद्धि का विरोध किया । प्रदर्शन में सभी सरकारी कंपनियों के दर्जनों सिलेंडर को माला पहनाकर गैस के दामों में वृद्धि को बीजेपी मोदी का गुंडा टैक्स करार दिया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा विधानसभा चुनाव में महंगाई को कम करने का वादा करने वाले भाजपा सत्ता में आते ही महंगाई को और महंगा कर दिया।उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने के भीतर गैस के दामों में 270 रुपए की बढ़ोतरी नरेंद्र मोदी की सरकार ने की है। यूपीए सरकार के समय गैस की दामों में मामूली वृद्धि होने पर चौक चौराहों में प्रदर्शन करने वाले बीजेपी के नेता अब उनकी सरकार के द्वारा गैस के दामों में की गई वृद्धि के खिलाफ मुखर क्यों नहीं है? मोन क्यों है ?उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के नाम पर सस्ते सिलेंडर का सब्जबाग दिखाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके मंत्री का चाल चरित्र चेहरा बेनकाब हो गया। उज्जवला योजना का लाभ सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए कार्यकर्ताओं को ही मिल रहा है वास्तविक मैं जिनको गैस सिलेंडर की आवश्यकता है उनको उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है उज्जवला योजना मैं सस्ते सिलेंडर देकर सुविधा देने की बात करने वाले मोदी सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी 86 रुपए का वृद्धि कर दिए। सिलेंडर की सब्सिडी मिलने में हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सिलेंडर खरीदते समय बाजार मूल्य पर उसका भुगतान करना पड़ता है और सब्सिडी खातों में ट्रांसफर होने मैं महीनों का वक्त लग जाता है उपभोक्ता को प्राप्त ही नहीं पाती है ई कई बार तो सिलेंडर की सब्सिडी उन्होंने सिलेंडर की दरों में की गई वृद्धि वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में आकाश शर्मा,कुलदीप जुनेजा ,शिव सिंह ठाकुर, उषा रजन श्रीवास्तव, श्रीकुमार मेनन, सतनाम पनाग, विमल गुप्ता, जसबीर धनंजय ठाकुर, अन्नू साहू, सोमन लाल ठाकुर, रामदास कुर्रे, देवेंद्र यादव, हीरेन्द्र देवांगन, मोहित धृतलहरे,लोकेश वशिष्ट, अमित शर्मा, सोमेन चटर्जी, नीना युसूफ, द्रोपदी साहू,माया बिसेन,शबनम खान,शेख अनीस,सन्दीप सिरमौर, सजर खान, अरशद, राजेश बघेल, किशोर साहू, कामत साहू, देवेंद्र पवार, भूषण ठाकुर, दिब्यकिशोर नियाल, पूजा देवांगन, राधा राजपाल, रजिया बेगम, एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।
महिला कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला जलाया
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंका जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलायें शामिल हुई। प्रदेश महिला अध्यक्षा ने कहा कि लगातार मोदी सरकार द्वारा विगत 6 माह में रसोई गैस सिलेण्डरों को बाजार भाव में लगभग 270-250 का इजाफा कियसा गया है जिसके कारण प्रति सिलेण्डर का मूल्य 800 रू. से पार हो गया है। जिसके कारण मध्यम व निम्न वर्गीय गृहणियों को इस महंगाई के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। फूलोदेवी नेताम ने कहा कि सरकार की नोटबंदी से जब 18 लाख करोड़ बैंको में जमा हो गये तो गैस सिलेण्डरों की कीमत बढ़ाना समझ से परे है।
शहर अध्यक्ष उषा रज्जन श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ा हुआ मूल्य आम गृहणियों की जमकर से परे है वर्ष 2014 के आम चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी महंगाई कम करने की बात करते थे। मीडिया प्रभारी वंदना राजपूत ने कहा है कि आम गृहणियां जो मोदी सरकार को वोट दी थी, वह अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। पुतला दहन में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम, शहर अध्यक्ष उषा रज्जन श्रीवास्तव, आभा मरकाम, नीना युसूफ, मिथिलेश रिछारिया, आशा चैहान, सायरा खान, रजिया बेगम, निशा बद्रोटे, सोनिया यादव, वन्दु रानी धनविजय, सरिता शर्मा, मालती जंघेल, पिंकी बाघ, राहत परवीन खान, अपर्णा फ्रांसिस, सुधा सिन्हा, मीडिया प्रभारी वंदना राजपूत व अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
साइकल पर सिलेण्डर रख युकां ने निकाली रैली
रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में तेलीबांधा से जयस्तंभ चौक तक साइकल में गैस सिलेण्डर बांधकर केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर में मूल्य की वृद्घि किए जाने के विरोध में साइकल रैली निकाली गई। इस दौरान मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाये गए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की जेब में महिलाओं के पैसों में सरकार डाका डालने का काम कर रही है। एक तरफ सरकार उज्जवला योजना के माध्यम से झूठा श्रेय लेने का काम करती है तो दूसरी तरफ दिन-प्रतिदिन घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में वृद्घि कर रही है। साइकल रैली निकाल रहे युकांइयों को पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन युकांइयों ने अपने प्रदर्शन को जारी रखा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it