बढ़ती महंगाई का विरोध,शराबबंदी, किसानों को बोनस देने की मांग युकां का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठी
रायपुर ! लचर स्वास्थ व्यवस्था,बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई के विरोध में,किसानों को धान का समर्थन मूल्य एवं बोनस देने व राज्य में पूर्णत: शराबबन्दी की मांग को लेकर युवक कांग्रेस के विधानसभा घेराव

रायपुर ! लचर स्वास्थ व्यवस्था,बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई के विरोध में,किसानों को धान का समर्थन मूल्य एवं बोनस देने व राज्य में पूर्णत: शराबबन्दी की मांग को लेकर युवक कांग्रेस के विधानसभा घेराव में शहर के 70 वार्डो से हजारों लोग शामिल हुए। मंडी गेट के पास सभा के लिए विशाल मंच बनाया गया था। मंच से वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओ ने भी राज्य की भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ हुंकार भरी। शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में देवेंद्र नगर सिंधी कालेज के पास से हजारों की संख्या में वैकल्पिक चिकित्सक एकत्रित होकर रैली निकालकर राज्य सरकार के कार्रवाई के विरोध में घेराव करने पहुंचे। वार्डो से शराबियो को खदडऩे में महत्ती भूमिका निभाने वाले महिलाओ का समूह भी शराब बंदी के मांग के समर्थन में घेराव में शामिल हुए। सभा स्थल से विधानसभा घेराव करने निकले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन में 4 लेयर में बैरिकेट्स लगाकर पुख्ता इंतजाम किया था लेकिन युकांइयों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। वहीं बलवा निरोधक दस्ता के साथ अश्रु गैस के गोले एवं वज्र वाहन भी मौके पर मौजूद थे।
युवाओं की बेरोजगारी महंगाई के विरोध में और किसानों को धान की बोनस एवं पूर्णता शराबबंदी की मांग को लेकर मैदान में उतरी युवाओं के सामने पुलिस की बेरीकेट्स कमजोर पड़े। प्रदर्शनकारियों ने दो बेरिकेट्स को तोड़ दिया। प्रदर्शनकारियों ने लोहे की चादरों से बनाई गई अवरोधक को भी तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने बल प्रयोग किया। जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को चोट आई। इसके बाद विधानसभा जाने से रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में रखा, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया। विधानसभा घेराव में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्वनेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ,पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल, महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय महापौर प्रमोद दुबे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रमोद चौबे सलाम रिजवी एजाज ढेबर अजीत कुकरेजा रामदास कुर्रे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा धनंजय सिंह ठाकुर लोकेश वशिष्ठ शिव श्याम शुक्ला सुरेश मिश्रा अजीज भीसरा राजू दुबे डॉक्टर अनु साहू कृष्णा ठाकुर वेद प्रकाश अमित शर्मा राजेश बघेल कामत किशोर साहू इस्माइल रमेश भैया आमिर प्रकाश प्रकाश माली पूरी शंकर बघेल हरमेश मानिकपुरी कृष्णा धनगर सुरेंद्र चौधरी जीवन लाल देवांगन प्रमोद गौतम तारिक अनवर एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के सदस्यगण व हजारों की संख्या में नागरिक शामिल थे।
विधान सभा घेराव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि प्रदेश की रमन सरकार के लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और अन्य मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा इस घेराव की उपस्थिति को देखकर रमन सरकार के पसीने छूट गये हैं। युवाओं के साथ छल करने वाली यह सरकार न उनको रोजगार दे पा रही और न ही उनको रोजगार भत्ता। जिससे की प्रदेश के युवाओं में रमन सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी भूपेश बघेल ने युवा कांग्रेस जिंदाबाद के गगनचुम्बी नारों से अपना उद्बोधन शुरू किया जिससे वहां उपस्थित हजारों युवाओं में उत्साह का संचार हुआ। श्री बघेल ने कहा कि जिन पांच मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा घेराव कर रही है और जिसका कि विशाल समर्थन पूरे प्रदेश से आए हुए युवा और आमजनता कर रही है। श्री बघेल ने कहा कि जहां एक ओर रमन सरकार 3000 विद्यालयों को बंद करके मदिरालय खोल रही है और देवालयों को तोडक़र, मधुशाला बनवा रही है। पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को इस आतातायी रमन सरकार के कुशासन और अत्याचार से उबारना है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चैबे ने कहा कि जब-जब प्रदेश के युवा पूरी ताकत से दमनकारी सरकार के खिलाफ सडक़ की लड़ाई लड़ते हैं तो निश्चित तौर पर सत्ता परिवर्तन का आगाज होता है। उमेश पटेल ने रमन सरकार के भ्रष्टाचार, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, स्थानीय लोगों की बेरोजगारी एवं आउटसोर्सिंग के विषय पर सरकार को जमकर घेरा और छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ती हुई महंगाई, सरकार द्वारा किसानों को धान समर्थन मूल्य एवं तीन साल के बचे हुए बोनस के नाम पर किसानों के साथ रमन सरकार द्वारा धोखा दिया जाना बताया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर राज्य में चिकित्सकों की कमी है वहीं दूसरी ओर रमन सरकार पढ़े-लिखे चिकित्सकों को झोला छाप बताकर उन पर बलात कार्यवाही कर रही है। सभा को पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी हेमंत ओगले, संतोश कोलकुंडा, दीपक मिश्रा, कोको पाड़ी, विधायकगण कवासी लखमा, दीपक बैज, चुन्नीलाल साहू, दिलीप लहरिया ने सभा को संबोधित किया।
विस घेरने 321 कार्यकर्ता गिरफ्तार व रिहा
युवा कांग्रेस के द्वारा पांच सूत्रीय मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन असफल रहा। पुलिस ने पंडरी के अवंती बाई लोधी पारा चौक में ही उन्हें रोक लिया इस दौरान 321 कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गए। जिन्हे पुलिस ने देर शाम कड़ी समझाईस के बाद छोड़ दिया। बताया गया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आज पांच सूत्रीय मांग को लेकर विधान सभा का घेराव करने जाने वाले थे। सुबह 11 बजे के बाद से ही सभा स्थल पंडरी के अंवती बाई लोधीपारा चौक में कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित होने लगी। दोपहर बाद तक यह संख्या हजारों में पहुंच गई थी। विधान सभा का घेराव करने के लिए उमेश पटेल विकास उपाध्याय, एजाज ढेबर, अकाश शर्मा, अमित शर्मा, देवेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी प्रदर्शन स्थान पर एकत्रित हुए थे। इधर इन युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई थी। अवंती बाई लोधीपारा चौक को
चारो तरफ से बंद किया गया था। सैकड़ो की संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। प्रदर्शन स्थल में बैरिकेटस लगाए गऐ थे। जवान भी हैलमेट व अन्य सुरक्षा अस्त्रों को लेकर प्रदर्शन स्थल में खड़े थे। जैसे ही दोपहर 3.30 बजे के करीब प्रदर्शकारी युवा कार्यकर्ता विधान सभा घेराव के लिए आगे बढने लगे। वैसे ही पुलिस ने अवंती बाई लोधी पारा चौक में उन्हें रोक लिया। इस बीच कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच हल्की झुमा झटकी भी हुई कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इस झुमा झटकी में मामुली चोट भी आई है। पुलिस ने प्रदर्शन स्थाल से युवा कार्यकर्ताओं को रोकते हुए उमेश पटेल, विकास उपाध्याय, एजाज ढेबर, अकाश शर्मा, अमित शर्मा देवेन्द्र यादव सहित 321 कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन स्थल से हिरासत में लिया। जिन्हें देर शाम कड़ी समझाईस के बाद छोड़ दिया गया।
झुमाझटकी में 10 सिपाही घायल
युवा कांग्रेस के द्वारा जब विधान सभा की कूच किया जा रहा था तो पुलिस और युवक कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झुमा झटकी हुई। प्रदर्शनकरी कार्यकर्ताओं ने आगे बढऩे के लिए अपने पास रखे पानी के पाउच तक को पुलिस के ऊपर फेका। इस झुमा झटकी में 10 से अधिक आराक्षकों को चोट आयी है।
कांग्रेस का प्रदर्शन दिखावा : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव हमें किसी सुझाव की जरूरत नहीं सहीं समय पर इसके बंदी के दिशा में उचित फैसला लिया जायेगा। कांग्रेस केवल प्रदर्शन के नाम पर दिखावा कर रही थी। युवक कांग्रेस के प्रदर्शन को कमजोर बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार 60 वर्षों तक शासन में रही लेकिन कभी भी शराब बंदी पर पहल नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में तो अपने चहेतों में शराब ठेका दिलाने के लिए कुछ भी उतारू रहते थे अब जब रमन सरकार शराब नीति में लगातार पारदर्शिता अपनाते आ रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी को पेट में दर्द होना स्वभाविक है।
कम्प्यूटर लाटरी के माध्यम से शराब के ठेका देने के कदम ने शराब माफियाओं की दादागिरी खत्म की और सरकार का फार्म से करोड़ों की आमदनी होने लगी।
वहीं अब कोचिया बंदी का मुख्य उद्देश्य लेकर शराब नीति बन रही है तो कांग्रेस पार्टी को यह क्यों गवारा नहीं है जो समझ से परे है। प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 13 वर्ष रमन सरकार के शासन ने कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं दिया जिसे कांग्रेस पार्टी राजनीतिक स्तर पर उठा सके लेकिन कोचिया बंदी के फैसले को लेकर गलत बयान कर कांग्रेस स्तरहीन राजनीति कर रही है जिसे कहीं समर्थन नहीं मिला और युवक कांग्रेस का प्रदर्शन असफल होता देख कांग्रेसी अलोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करते रहे। जिसकी हम निंदा करते हैं।


