Top
Begin typing your search above and press return to search.

नक्सलियों पर हवाई हमले की संभावना तलाशने आ रहे धनोवा

रायपुर ! नक्सलियों पर सटीक हवाई हमले करने की संभावनाओं का पता लगाने के इरादे से एयर चीफ मार्शल वीरेन्द्र सिंह धनोवा सोमवार को दौरे पर आ रहे हैं।

नक्सलियों पर हवाई हमले की संभावना तलाशने आ रहे धनोवा
X

एयर चीफ मार्शल आज बस्तर के दौरे पर
प्रशासन-वायुसेना के अधिकारियों से करेंगे चर्चा

रायपुर ! नक्सलियों पर सटीक हवाई हमले करने की संभावनाओं का पता लगाने के इरादे से एयर चीफ मार्शल वीरेन्द्र सिंह धनोवा सोमवार को दौरे पर आ रहे हैं। यह पहला अवसर है जब वायुसेना का सर्वोच्च अधिकारी बस्तर दौरे पर आ रहा है, वे दो घंटे तक नक्सल क्षेत्र के कलेक्टर व एसपी के साथ नाश्ता करेंगे। नाश्ते की टेबल पर ही इस बारे में चतर्चा होगी। इसके बाद श्री धनोवा वायुसेना के अधिकारियों के साथ भोजन करेंगे। इस दौरान वहां आने वाली समस्याओं से रूबरू होंगे। उनका पूरा दौरा नक्सली अभियान को लेकर है। दोपहर 2 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे। केंद्र-राज्य सरकार विधानसभा चुनाव के पूर्व बस्तर से नक्सली समस्या खत्म करना चाहती है। लिहाजा उनके दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बस्तर में नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार उन पर हवाई हमले करने की तैयारी कर रही है। घना जंगल होने व काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा बलों के जवान अंदर तक नहीं जा पाते हैं। इसका फायदा नक्सली उठाते हैं। लैण्ड माइंस से विस्फोट कर उन्हें क्षति भी पहुंचाते है। अप्रत्यक्ष रूप से नक्सल अभियान में लगे एयरफोर्स ने रात्रि में विमानों के उतरने की सुविधा यहां शुरु की है। इसके लिए स्ट्रीप को भी तैयार किया जा रहा है। कई जिलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। कुछ जगहों पर काम प्रगति पर है। बस्तर में अभी 6 एमआई हेलीकाप्टर एयरफोर्स ने नक्सली अभियान में लगा रखा है। फिलहाल इनका उपयोग मुख्य रुप से नक्सली हमले में घायल जवानों को उपचार के लिए भेजने में किया जाता है। इसके अलावा ध्रुव हेलीकाप्टर भी तैनात है। अब नक्सलियों पर हवाई हमला करने की तमाम संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है। यह पहला मौका है जब वायुसेना का कोई उच्च स्तर का अधिकारी नक्सलिोयं के गढ़ में उतर रहा है। 12 अप्रैल को सुबह 11.45 मिनट पर एयर चीफ मार्शल श्री धनोवा विशेष विमान से जगदलपुर आएंगे। एयर स्ट्रीप के प्रतीक्षालय में ही उनकी बस्तर आयुक्त दिलीप वासनीकर आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी पी. सुंदरराज कलेक्टर अमित कटारिया, एसपी शेख आरिफ के अतिरिक्त अन्य जिलों के एसपी-कलेक्टर से नाश्ते के दौरान चर्चा करेंगे। इस दौरान बस्तर में एयरफोर्स के काम को लेकर सुविधा व सुधार पर भी रायशुमारी करेंगे। इसके बाद श्री धनोवा सर्किट हाउस में वायुसेना के अधिकारियों के साथ पौन घंटे तक नक्सल विरोधी आपरेशन पर चर्चा करेंगे। यहां से वे बोधघाट जाएंगे। जहां दोपहर का भोजन करेंगे और वायुसेना के अधिकारियों के साथ खुली चर्चा करेंगे। दोपहर 2 बजे एयर चीफ मार्शल वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उनके दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार आनेवाले 2019 के विधानसभा चुनाव के पूर्व बस्तर से नक्सलियों का सफाया करना चाहती है। पूर्व आईजी कल्लूरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायपुर प्रवास के दौरान यह आश्वासन दिया था। श्री कल्लूरी ने काफी हद तक इस काम को आगे बढ़ाया है। घने जंगलों में छिपकर रहने वालो नक्सलियों को खोजकर उन्हें खत्म करने हवाई हमला करने की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एयर चीफ मार्शल कर दौरे पर आ रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it