छत्तीसगढ़ हाइवे की डेढ़ सौ से अधिक होटले-बार रात से बंद,सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
रायपुर ! राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित प्रदेश के करीब 175 होटल व रेस्तरां शुक्रवार को आधी रात से बंद हो जाएंगे। इनमें रायपुर जिले के करीब 33 है, होटल बार मालिको ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

रायपुर ! राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित प्रदेश के करीब 175 होटल व रेस्तरां शुक्रवार को आधी रात से बंद हो जाएंगे। इनमें रायपुर जिले के करीब 33 है, होटल बार मालिको ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। गुरूवार को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया है लिहाजा आज रात से इन होटलों व रेस्तरां में ताला लग जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने दिसम्बर में अपने एवं फैसले में देश भर में राष्ट्रीय न राज्यमार्गो पर स्थित शराब दुकानों को हटाने का आदेश दिया था। प्रदेश के अधिकांश बडे होटल व हाईवे के नजदीक है। उन्हे बार का लायसेस मिला है। जो अब बंद हो जाएंगे। देश भर के होटल रेस्टारेट संचालको के एसोसिएशन े इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पिछलने दिनों याचिका दायर की थी। गुरूवार को इस पर सुनवाई की गई। उनका तर्क था कि होटल रेस्टारेज को इससे अलग रखा जाए। अटार्नी जनरल भी होटल मालिको के पक्ष में थे। गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट के तीन जजो की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करने फिलहाल उन्हे किसी तरह की राहत देने से साफ इंकार कर दिया। कोर्ट का आदेश आने के बाद राज्य सरकार ने होटल रेस्तरो के लाईसेंस का नीवीनीकरण नहीं किया है। 31 मार्च की रात
से ऐसे होटल जहां बार की सुविधा हेै वे सभी बंद हो जाएंगे। इधर राज्य सरकार ने अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट के आदेश पूरी तहर से पालन किया जाएगा। उन्हे अटार्नी जनरल से काई अमिमत नहीं मिला है जिसके चलते शनिवार से राजधानी में स्थित तमाम बड़े होटलों में शराब की सुविधा नहीं मिलेगी। इससे होटल व्यवसाय पर विपरीत असर पडेगा।


