रायपुर में स्टेशनरी व्यवसाय ने पिंकी का जीवन किया खुशहाल
पिंकी डायमंड, जय सतनाम स्व सहायता समूह की सदस्य है तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नवागढ़, जिला बेमेतरा के अंतर्गत संबलपुर संकुल में ग्राम पंचायत रमपुरा के आश्रित ग्राम खटई की सक्रिय महिला के रूप

रायपुर। पिंकी डायमंड, जय सतनाम स्व सहायता समूह की सदस्य है तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नवागढ़, जिला बेमेतरा के अंतर्गत संबलपुर संकुल में ग्राम पंचायत रमपुरा के आश्रित ग्राम खटई की सक्रिय महिला के रूप में कार्यरत है अपने ग्राम संगठन (भारत माता ग्राम संगठन) एवं समूह का सुचारू क्रियान्वयन करने के साथ-साथ इनको बुक कीपिंग में दक्षता प्राप्त है, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत प्राप्त सहायता राशि से स्वयं का कम्प्युटर खरीदकर सम्बंधित व्यवयास जैसे की प्रिंट आउट, फोटोकॉपी, ईमेल, मनी ट्रान्सफर इत्यादि कार्य कर अपनी आजीविका सुचारू रूप से चला रही है। इसके साथ साथ समूह की अन्य महिलाओं को कम्प्यूटर से सम्बंधित बुनियादी चीजों का ज्ञान लेने में मदद कर रही है।
अनुसूचित जाति वर्ग से अत्यंत गरीब परिवार से सम्बंधित होते हुए उन्होंने अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखा, अपने परिवार के लिए उन्होंने एक किराने की दुकान की भी स्थापना की, जिससे सुचारू रूप से घर के जरुरी खर्च में मदद मिल सके, अपने स्वयं के आजीविका का ख्याल रखने के अलावा सक्रिय महिला के रूप में इनका कार्य अति उत्कृष्ट रहा है, इनका लक्ष्य अपने साथ-साथ अपने ग्राम पंचायतो की सभी महिलाओं को सुदृढ़ आजीविका से जोड़ने के साथ-साथ, गरीबी उन्मूलन से सम्बंधित हमारे इस कार्यक्रम को सफलता की उंचाईयों तक पहुंचाना है। आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी संवेदनशील योजना के वजह से ही पिंकी चार से पांच हजार रूपए प्रतिमाह अर्जित कर रही है।


