Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुष्पा साहू को इन्नोवेटिव कृषक सम्मान,कुलपति डॉ पाटील ने दी बधाई

रायपुर ! इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके पाटील ने पुष्पा साहू को छत की खेती (उद्यानिकी) में नवाचार हेतु

पुष्पा साहू को इन्नोवेटिव कृषक सम्मान,कुलपति डॉ पाटील ने दी बधाई
X

रायपुर ! इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके पाटील ने पुष्पा साहू को छत की खेती (उद्यानिकी) में नवाचार हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा इन्नोवेटिव कृषक सम्मान मिलने पर बधाई दी। इस अवसर पर निदेशक विस्तार डॉ. एमपी ठाकुर तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. केकेसाहू मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा कृषि उन्नति मेला-2017 का आयोजन पूसा परिसर में 15 से 17 मार्च तक किया गया। मेला के समापन अवसर पर 17 मार्च को केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के द्वारा यह सम्मान दिया ।
इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, भारत सरकार के कृषि सचिव श्री पटनायक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. जेएस संधू एवं संयुक्त निदेशक (प्रसार), डॉ. श्रीमती रविन्दर कौर एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। यह अवार्ड पाने वाली श्रीमती पुष्पा साहू छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला कृषक है। डॉ. पाटील ने श्रीमती साहू को छत की खेती को और अच्छे ढंग से करते रहने की प्रेरणा दी।
श्रीमती साहू ने अपनी सफलता की अनुभवों को उपस्थित अतिथियों एवं कृषकों के साथ साझा किया। देश के विभिन्न राज्यों से आए कृषकों ने श्रीमती पुष्पा साहू के नवाचार की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एसएस अहलूवालिया केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में श्रीमती पुष्पा साहू (हरियाली दीदी) को बधाई दी। इस सफलता हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पाटील सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी।
गौरतलब है कि श्रीमती पुष्पा साहू को उनके नवाचार हेतु अनेकों संस्थाओं द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के सम्मान दिया जा चुका है जिसमे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के द्वारा नवाचारी कृषक अवार्ड, स्त्री शक्ति सम्मान, भुइंया के भगवान, किसान सम्मान पत्र, इंद्रावती विशिष्ट सेवा सम्मान आदि प्रमुख सम्मान है। श्रीमती साहू राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संगोष्ठियों, कार्यशाला, कृषि प्रर्दशनी में अपने नवाचार के बारे में जानकारी दे चुकी हैं।
घर के छत पर खेती-
श्रीमती पुष्पा साहू विगत 4 वर्षों से अपने घर के छत पर विभिन्न प्रकार के फल, साग-भाजी, फूल, औषधीय एवं मसाले वाली फसलों की सफलतापूर्वक जैविक खेती कर रही हैं। फलों में मुख्यत: सेब, मुसंबी, चीकू, पपीता, केला, सीताफल एवं मूनगा की जैविक खेती कर रही है। मात्र 2 वर्ष के सेब के पेड़ में फल आ गए है। श्रीमती साहू के छत की खेती के प्रमुख आकर्षण से फलों और सब्जियों के अलावा इन्होंने विभिन्न प्रकार के फूल जैसे गुलाब, नीलकमल, दहेलिया, गेंदा, गुलदाउदी, चीनी गुलाब, चमेली, ग्लेडियोलस का उत्पाद किया है। इन्होंनेे ओवरहैड पानी की टंकियों गुरूत्वाकर्षण चलित ड्रिप लाइनों से सिंचाई की है तथा वर्मीवाश और वर्मीकम्पोस्ट के साथ घरेलू जैव जीवनाशियों का उपयोग किया है।
पिछले 2 वर्षों से ये प्याज, लहसून, हल्दी और मैंथोल सफलतापूर्वक उगा रही हैं। सिंचाई प्रणाली को उन्होंने ड्रिप की सहायता से सीधे-सीधे घर के ओवरहैड टैंक के साथ जोड़ा है। उनके द्वारा उत्पन्न किए गए फल और सब्जियां ताजे, जैविक तथा उच्च गुणवत्ता वाले है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it