Top
Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे में नौकरी लगने के नाम पर धोखाधड़ी

रायपुर ! डीडी नगर थाना अंतगर्त सुंदर नगर निवासी एक व्यक्ति के द्वारा रेल्वे मेें क्लर्क पद पर नौकरी लगाने देने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

रेलवे में नौकरी लगने के नाम पर धोखाधड़ी
X

रायपुर ! डीडी नगर थाना अंतगर्त सुंदर नगर निवासी एक व्यक्ति के द्वारा रेल्वे मेें क्लर्क पद पर नौकरी लगाने देने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामलेंं में पीडि़त की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बताया गया कि शांति विहार कालोनी डगनिया निवासी बेरोजगार था। वह काम की तलाश में इधर उधर भटकते फिरते रहता था। ऐसे मेें सुदंर नगर में किराये का मकान लेकर रह रहे जालसाज मलयराय पिता स्व. मानिक राय से उसकी मुलाकात हो गई। इस दौरान आरोपी ने पीडि़त बेरोजगार युवक संतोष सिंहा को रेल्वे में अच्छी जान पहचान होने का हवाला देकर रेल्वे मेंं नौकरी लगवा देने का आश्वासन दिया।
इधर पीडि़त उसकी इन बातों के झांसे में आ गया। इस दौरान उसने 30 मई 2015 से लेकर 24 जून 2016 के दौरान अलग-अलग किश्तों मे आरोपी को पांच लाख रूपये दे दिये। यही नहीं आरोपी ने एक अन्य युवक को अपनी इन बातों से झांसे मेे लिया और उससे भी पंाच लाख रूपये ले लिये। इधर आरोपी बेरोजगार पीडि़त युवकों को ठगी का एहसास न हो इसके लिये उसने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। और दस्तावेज वेरिफिकेशन के नाम पर कलकत्ता ले गया और वहां 10 दिन तक इधर-उधर घूमाने के बाद राजधानी में लाकर छोड़ दिया। इधर पीडि़त युवको जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर डीआरएम ऑफिस पहुंचे तो उन्हें वहां भगा दिया गया। थक हारकर पीडि़त बेरोजगार युवकों इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में की है। जिसय पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।खमतराई में पूर्व में भी की थी इस तरह आरोपी मलयराम ने खमतराई में भी इस तरह कुछ साल पूर्व इस तरह की ठगी कर चुका है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it