Top
Begin typing your search above and press return to search.

सातवां वेतनमान सहित विभिन्न मागों को लेकर फूटा शासकीय सेवकों का गुस्सा

रायपुर । प्रदेश के शासकीय सेवकों को इस वर्ष रमन सरकार के बजट में सातवां वेतनमान की सौगात मिलने की उम्मीद थी लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया।

सातवां वेतनमान सहित विभिन्न मागों को लेकर फूटा शासकीय सेवकों का गुस्सा
X


विस घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका
रायपुर । प्रदेश के शासकीय सेवकों को इस वर्ष रमन सरकार के बजट में सातवां वेतनमान की सौगात मिलने की उम्मीद थी लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। जबकि मध्यप्रदेश सरकार ने बजट में सातवां वेतनमान का प्रावधान रखा। जिसे देखते हुए अन्य मांगों एवं सातवे वेतनमान को लेकर आज प्रदेश के शासकीय कर्मियों ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिक ारी फेडरेशन के बेनरतले धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। विधानसभा घेराव के लिए कूच कर रहे कर्मचारियों को पुलिस ने सप्रे स्कूल के पास ही रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई।
प्रवक्ता विजय कुमार झा फेडरेशन के जिला संयोजक इदरीश खान, संजय सिंह, कार्याकारी प्रांताध्यक्ष लिपिक वर्ग ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारी अपने 5 सूत्रीय मांगों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु प्रांत व्यापी वादा निभाओं रैली व विधानसभा में प्रदेश के सभी जिला, तहसिल, विकाखंडो से हजारों की संख्या में कर्मचारी शमिल हुए । कर्मचारियों की प्रमुख मांग 4 स्तरीय पदोन्नत, वेतनमान, 7 वां वेतनमान 2004 के बंद पेंशन पुन: प्रारंभ करने, समान काम समान वेतन, के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार दैनिक वेेतन भोगी संविदा कर्मियों को नियमित करने, 1 जनवरी 17 से 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग शामिल है। सभा को फेडरेशन संयोजक सुभाष मिश्रा, प्रदेश तृतिय वर्ग प्रांतध्यक्ष पीआर यादव कौशलेन्द्र पाण्डे, प्रांतध्यक्ष स्वास्थ एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ सुरेन्द्र, संधीर गौतम, प्रांतध्यक्ष शिक्षक संघ एचएन खान, प्रांतध्यक्ष वाहन चालक संघ सुरेनद्र टुटेजा प्रांतध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, बीपी शर्मा प्रांतध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस, कुशल कौशिक प्रांतघ्यक्ष शिक्षक संघ, पटवारी संघ के अध्यक्ष, कमल वर्मा महामंत्री राजपत्रित अधिकारी संघ के राजेश जटर्जी शिक्षक फेडरेशन देवलाल भारती, अध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी संघ नया रायपुर, वीरेन्द्र नामदेव पूर्व, प्रांतध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ के पटवारी संघ अध्यक्ष कमलेश राजपूत अजय तिवारी,उपाध्यक्ष अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, रामकुमार वर्मा, कार्यकारी प्रांतअध्यक्ष अश्वनी वर्मा अध्यक्ष दुर्ग, नीरत प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रांतध्यक्ष राकेश वर्मा, राजीव शर्मा, लघु वेतन कर्मचारी संघ संभागीय अध्यक्ष होरी लाल छेद्इया , ए जे नायक, जी एस यादव, प्रांताध्यक्ष वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एमपी आडे, प्रांताध्यक्ष ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, कुबेर सिंह प्रांताध्यक्ष छग कृषि विस्तार अधिकारी संघ, धनश्याम ढिढोरे प्रांतध्यक्ष पंचायत सचिव संघ, नरसिंह चंन्द्राकर सरंक्षक सहायक विकास विस्तार अधिक ारी संघ,बीडी गोस्वामी, प्रांताध्यक्ष विकास विस्तार अधिकारी, प्रांताध्यक्ष कुष्ठ सेवाएं, अजाक्स अध्यक्ष एसके सोनवानी, सुधाकर चेकपपुर प्रांताध्यक्ष वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संघ, उद्यानिकी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, अध्यक्ष कृष्णा साहू, चितरंजन दास, मुकेश साहू, प्रांताध्यक्ष, महिला प्रतिनिधि श्रीमति खुश्बू उपाध्याय स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ प्रार्थना क्षत्रे सचिव मंजित कौर सहसचिव छग परिचारिका कल्याण संघ रतन लाल डडसेना अमीन पटवारी संघ टी जार्ज स्टेनो ग्राफर संघ, आर एस मक्कड़, शालिक सिंह ठाकुर, राजु सोनी प्रबंधक संघ,आदि ने हजारों केर्मचारियों को संबोधित किया । फेडरेशन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को संबोधन ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि आर बी देवांगन डिप्टी कलेक्टर को सौपा । संघ शीघ्र मुख्यमंत्री से भेट कर कर्मचारियों की भवना से अवगत कराएगा । मांग पूरा न होने की स्थिति में भावी आंन्दोलन की रूपरेखा नवचरात्र पर्व के बाद बैठक आहूत कर तैयार की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it