Top
Begin typing your search above and press return to search.

कृषक लीलाराम को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

रायपुर ! राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का स्वायत्तशासी संस्थान) द्वारा नौवां राष्ट्रीय तृणमूल प्रौद्योगिकीय नवप्रवर्तन एवं पारम्परकि ज्ञान

कृषक लीलाराम को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
X

कृषि विवि के कुलपति ने दी बधाई
रायपुर ! राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का स्वायत्तशासी संस्थान) द्वारा नौवां राष्ट्रीय तृणमूल प्रौद्योगिकीय नवप्रवर्तन एवं पारम्परकि ज्ञान पुरस्कार समारोज का आयोजन राष्ट्रपति भवन परिसर में 4 से 10 मार्च तक आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भारत को नवप्रावर्तनशील एवं सृजनशील बनाने के अभियान के अन्तर्गत सहर्ष लीलाराम साहू को प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भारत द्वारा निरंजन भाटा-पारम्परिक बैगन की संशोधित किस्म के लिए राज्य पुरस्कार- छत्तीसगढ़ से सम्मानित किया गया। लीलाराम साहू को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पचास हजार रुपए से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम धूमा, कुरूद, जिला धमतरी के नवाचारी कृषक लीलाराम साहू छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम कृषक हैं जिन्हे इस प्रतिष्ठित संस्था द्वारा सम्मानित किया गया है। श्री साहू द्वारा देश के सबसे लंबे दो फीट से ज्यादा लंबा बैगन की परंपरागत किस्म को संशोधित करते हुए संरक्षित किया गया है। इस किस्म के विकास हेतु श्री साहू ने लगातार सात साल मेहनत की एवं बैगन की लंबाई दो फीट से अधिक लंबाई तक ले जाने में सफलता प्राप्त की। श्री साहू के दो पीढी से इसकी खेती किया जा रहा है।
आज लीलाराम साहू ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. एसके पाटील से सौजन्य भेट की एवं अपने नवविकसित भटे के किस्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कुलपति ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए अपनी ओर से व्यक्तिगत एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के कृषकों केे अनुकरणीय प्रयास तथा गौरव का विषय बताया। उन्होंने उपस्थित सब्जी वैज्ञानिकों को इस किस्म को शीघ्र व्हेरायटी रिलिज की प्रक्रिया में लाने हेतु निर्देश प्रदान किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार डॉ. एमपी ठाकुर, सब्जी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. केके साहू, अखिल भारतीय समन्वित सब्जी अनुसंधान परियोजना के प्रमुख अनवेषक डॉ. धनंजय शर्मा एवं नवाचारी कृषक श्री साहू की धर्म पत्नी श्रीमति ठगिया बाई साहू भी उपस्थित रहीं।
प्रदेश के कुरूद ब्लाक के धूमा में परंपरागत खेती करने वाले 8वीं पास किसान लीलाराम साहू ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे मेहनत कर अपनी बाड़ी में जिस बैगन की किस्म का लंबाई बढ़ाने हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं, वह बैगन एक दिन देश का सबसे लंबा बैगन माना जाएगा।
लीलाराम साहू भी अपने गांव के किसानों की तरह अपनी बाड़ी में बैगन की खेती करते हैं। उनके खेतों में बैगन की लंबाई एक फीट के आसपास रहती थी। 1990 में अचानक एक दिन उनके दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यों न इसकी लंबाई और बढ़ाई जाए। इसके बाद उन्होंने हर साल सबसे लंबे बैगन के बीजों को चयनित करते हुए लगाना प्रारंभ किया। सात साल की मेहनत के बाद उनकी बाड़ी में बैगन की लंबाई दो फीट से अधिक तक पहुंच गई। इसके बाद वे लगातार इसकी खेती रहे हैं। ऐसे बढ़े रिकार्ड की तरफ कदम: गांव में तीन साल पहले 2013 में एकीकृत जीव कीटनाशी संस्थान जयपुर के वैज्ञानिक सूरज चौधरी अपनी टीम के साथ आए थे। वे जब लीलाराम साहू की बाड़ी में गए, तो उन्हें बैगन की लंबाई के बारे में बताए जाने पर उन्हें यकीन नहीं हुआ।
जब बैगन की फसल हुई, तब उन्हें बुलाया गया, तो वे लें बैगन को देखकर आश्चर्य में पड़ गए। उन्होने बैगन की तस्वीरें लेकर इसे राष्ट्रीय नवपर्वतन प्रतिष्ठान-भारत को भेजा। इसके बाद वहां से पत्र आया और फिर प्रतिष्ठान के वैज्ञानिकों ने इसकी पूरी जानकारी मंगाई। फिर प्रतिष्ठान का एक दल गांव पहुंचा और सारी जानकारी यहां से लेकर गया।
माननीय राष्ट्रपति महोदय भी हुए प्रभावित: 14 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय नवपर्वतन प्रतिष्ठान-भारत से सूचना मिलने पर लीलाराम साहू अपने बैगन और जानकारी को लेकर 11 मार्च को राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां एक प्रदर्शनी लगाई गई थी। वहां इतने लंबे बैगन को देखकर माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी भी प्रभावित हुए और किसान ने बैगन के बारे में जानकारी ली। प्रदर्शनी में सबके आकर्षण का केन्द्र सबसे लंबा बैगन रहा।
इस वर्ष राष्ट्रपति भवन में आयेजित प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के बैगन के यह परंपरागत किस्म आकर्षण का केन्द्र रहा श्री साहू जी द्वारा अनेको लोगों को इसका बीज का नमूना भी वितरित किया गय।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it