Top
Begin typing your search above and press return to search.

जोगी की वापसी का मुद्दा समन्वय समिति में उठेगा

रायपुर ! पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की कांग्रेस में वापसी को लेकर अभी संभावनाएं खत्म नहीं हुई है। अगले माह मई के प्रथम सप्ताह में होने वाली समन्वय समिति की बैठक में यह मामला उठ सकता है।

जोगी की वापसी का मुद्दा समन्वय समिति में उठेगा
X

मई के प्रथम सप्ताह में होगी बैठक, भूपेश समर्थक करेंगे विरोध
रायपुर ! पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की कांग्रेस में वापसी को लेकर अभी संभावनाएं खत्म नहीं हुई है। अगले माह मई के प्रथम सप्ताह में होने वाली समन्वय समिति की बैठक में यह मामला उठ सकता है। सूत्रों की माने तो इसके पूर्व भी पिछले माह जोगी की घर वापसी की तैयारी लगभग पूरी हो गई थी। ऐन वक्त पर प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने इसका विरोध किया। इसके चलते उनके कांग्रेस में वापसी की प्रक्रिया रुक गई। श्रीमती रेणु जोगी जो विधायक दल की उपनेता व जोगी की पत्नी है। आज भी कांग्रेस में है। प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं का झुकाव आज भी जोगी के प्रति है। भूपेश बघेल पर अंकुश लगाने के लिए वे जोगी की वापसी चाहते है। इस मामले में खुलकर सामने आने की बजाय वे परदे के पीछे रहकर यह अभियान चला रहे हैं।
प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने वाले है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि यह चुनाव भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं को यह रास नहीं आ रहा है। दिल्ली दरबार में जाकर ऐसे नेता प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मुहिम को हवा देते रहते है। भूपेश की आक्रामक कार्यशैली ने इन नेताओं को परेशान कर रखा है। इन असंतुष्ठ नेताओं की शिकायत के बाद ही हाईकमान ने आदेश दिया है कि प्रदेश समन्वय में चर्चा के बाद ही संगठन में बदलाव किया जाए। जिसके कारण अब तक जिलाध्यत्रों को हटाने व प्रदेश कांग्रेस में नई नियुक्तियों का मामला लंबित है। बताया जाता है कि अब भूपेश बघेल पर अंकुश लगाने के लिए ही जोगी की वापसी को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। पिछले माह वे अपने प्रयास में काफी हद तक सफल हो गए थे। हाईकमान इसके लिए तैयार भी हो गया था। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद मामला लंबित रह गया।
सूत्रों की माने तो प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने जोगी की वापसी को रोकने के लिए ही इस्तीफा दिया था। दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल भी अमानक दिल्ली पहुंच गए थे। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने भी जोगी की वापसी पर राजनीति छोडऩे की बाद कही थी। हालांकि प्रदेश प्रभारी द्वारा उड़ी सा में हुए निकाय चुनावों में मिली हार को इस्तीफा का कारण बताया गया था।
बताया जाता है कि जोगी की वापसी को लेकर एक बार फिर अभियान तेज हो गया है। अगले माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश समन्वय समिति की बैठक होने वाली है। पार्टी के सभी बड़े नेता इसके सदस्य है। बैठक में संगठन को मजबूत करने व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। जोगी की रैरवी करने वाले नेता समिति में उनकी घर वापसी को लेकर मुद्दा उठाएंगे। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि भूपेश समर्थक नेता इसका विरोध करेंगे। सूत्रों की मानें तो जनता कांग्रेस के अधिकांश नेताओं की राय है कि यदि उनकी वापसी नहीं होती है तो दोनों के बीच चुनाव में सीटों को लेकर समझौता हो जाए ताकि भाजपा को रोका जा सके। हालांकि कांग्रेस नेताओं को यह भी मंजूर नहीं है। उनका तर्क है कि स्व. वीसी शुक्ल ने भी नई पार्टी का गठन कर चुनाव लड़ा था। उन्हें भी अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। वहीं हश्र जोगी की पार्टी का होगा। इसलिए वे किसी तरह का समझौता नहीं चाहते हैं।
कांग्रेस में खींचतान जारी कई नेता दिल्ली में सक्रिय
प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान चल रही है। प्रदेश प्रभारी शैलेष त्रिवेदी सहित कई नेता इस समय दिल्ली मं सक्रिय है। प्रदेश प्रभारी से मिलकर उन्हें प्रदेश की राजनीति से अवगत कराया है। देशबन्धु से चर्चा करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि वे प्रभारी से मिलने के बाद पूरी तरह से संतुष्ट है। चर्चा किस मुद्दे पर हुई उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया। कांकेर जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर व युकां के राष्ट्रीय सचिव दीपक मिश्रा भी दिल्ली में डटे है। बताया जाता है कि तीनों नेताइस समय असंतुष्ट है। राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात को प्रदेश के मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ मुहिम के रुप में भी देखा जा रहा है।
कांग्रेस संगठन चुनाव की घोषणा
प्रदेश कांग्रेस संगठन चुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव कराने नियुक्त चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसारसंगठन चुनाव छह माह में पूर्ण होंगे। इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी तदर्थ रुप से काम करेगी। उसे किसी भी बड़े फैसले लेने का अधिकार नहीं रहेगा।
15 मई सदस्यता लेने की अंतिम तिथि है। विभिन्न चरणों के चुनाव 25 अक्टूबर तक संपन्न करवा लिये जायेंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव की तिथि बाद में घोषित की जायेगी। चुनाव के प्रथम चरण में 15 मई को सदस्यता फार्म भरने की अंतिम तिथि है।
30 मई को जिला कांग्रेस कमेटियां सदस्यों की प्रारंभिक सूची (जिन्होने 5 रू. प्रति सदस्य, 15 मई तक जमा करा दिया हो) के साथ ही पात्र प्रतिभावियों की सूची भी जारी करेगी, जो चुनाव लडऩे के लिये 15 मई तक नाम दर्ज करा लिया हो। 6 जून को जिला जांच समिति के समक्ष किसी के भी नाम छूट जाने या गलत लिखे जाने संबंधी आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि । 15 जून को जिला जांच समितियों द्वारा सभी आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि। 25 जून को जिला जांच समितियों के विरूद्ध प्रदेश चुनाव अधिकारी के समक्ष अपील की अंतिम तिथि। 10 जुलाई को प्रदेश चुनाव अधिकारी द्वारा समस्त अपीलो के निराकरण के समक्ष अपील करने की अंतिम तिथि। 20 जुलाई को प्रदेश चुनाव अधिकारी के विरूद्ध केन्द्रीय चुनाव अधिकारी के समक्ष अपील करने की अंतिम तिथि। 30 जुलाई को केन्द्रीय चुनाव अधिकारी द्वारा समस्त अपिलो के निराकरण की अंतिम तिथि। 6 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन तथा पात्र प्रतिभागियो की अंतिम सूची के प्रकाशन की तिथि। 7 से 20 अगस्त तक मतदान केन्द्र अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रतिनिधी का निर्वाचन।
द्वितीय चरण में 21 से 4 सितंबर को पीआरओ द्वारा ब्लाक कांग्रेस के सदस्यों को परिचय पत्रो का वितरण, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यो तथा जिला कांग्रेस के लिये 6 सदस्यो एवं पीसीसी के लिये एक सदस्य का चुनाव, पीआरओ द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी एवं पीसीसी सदस्यों को परिचय पत्र जारी करने की तिथि।
तृतीय चरण में 5 से 15 सितंबर तक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के चुनाव की अंतिम तिथि।
चतुर्थ चरण में 16 से 15 अक्टूबर तक पीसीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी तथा एआईसीसी सदस्यो का चुनाव।16 से 25 अक्टूबर तक प्रदेश चुनाव अधिकारी द्वारा एआईसीसी सदस्यों को परिचय पत्रो की अंतिम तिथि।
पंचम चरण में एआईसीसी सदस्यों द्वारा सीडब्ल्यूसी सदस्यो का चुनाव पूर्ण अधिवेशन के दौरान किया जायेगा, जिसकी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it