Top
Begin typing your search above and press return to search.

फर्जी दस्तावेज से ग्रंथपाल बनने वाले 9 गिरफ्त में

रायपुर ! फर्जी अंकसूची के आधार पर ग्रंथपाल पद हेतु आवेदन करने वालें 6 और अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है

फर्जी दस्तावेज से ग्रंथपाल बनने वाले 9 गिरफ्त में
X

रायपुर ! फर्जी अंकसूची के आधार पर ग्रंथपाल पद हेतु आवेदन करने वालें 6 और अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है जिसमें से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेजा गया। पकड़े गये अभ्यर्थियों मेें से दो बेमेतरा एवं एक जांजगीर जिले का रहने वाला है।
ज्ञात हो कि जिला पंचायत के द्वारा गं्रथ पाल शिक्षक पंचायक के पद नियुक्ति के लिये 1 जनवरी 2013 में विज्ञापन प्रकाशित किया था। जिसमें शिक्षक आवेदन मेें ग्रंथपाल पद के 52 रिक्त थे। ग्रंथपाल पद हेतु अन्य डिग्रियों के साथ बैचलर ऑफ लाईबेरी की डिग्री मांगी गई थी। फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी के लिए सरकण्डा बिलासपुर के सूरज कुमार लस्कर पिता पे्रमलाल लस्कर (34 वर्ष), गंगोत्री यादव पिता सीता राम यादव (39 वर्ष), टिकाराम यादव पिता रामेश्वर यादव (33 वर्ष) रतनपुर, विजय शंकर साहू पिता स्व. रामेश्वर प्रसाद साहू (42 वर्ष) एवं रोशन लस्कर पिता सदाराम लस्कर (31 वर्ष) तथा सुनीता पिता मोहित (30 वर्ष) ने आवेदन किया था। इसके अलावा भी कई अन्य अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था।
इधर अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों की जांच मे जिला पंचायत को इन 6 अभ्यर्थियों के आवेदन में संलग्न की गई बैचलर ऑफ लाइबेरी की अंकसूची में शंका हुई तो जिला पंचायत ने पुष्टि हेतु इन अंकसूचियों को जांच के लिये बिलासपुर विश्वविद्यालय भेज दिया। जांच उपरांत विश्वविद्यालय ने भी कह दिया कि इन अभ्यर्थियों को बैचलर ऑफ लाइबेरी डिग्री अथवा अंकसूच्ी प्रदान नहीं की गई है। इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंंचायत के द्वारा फर्जी अंकसूची के आधार पर गं्रथपाल पद पर आवेदन करने के खिलाफ शिकायत की। इधर पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध करते आरोपी अभ्यथियों को हिरासत में ले लिया गया है। जहां उन्हे न्ययिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया है। इसके बाद भी जिला पंचायत ने जांच का सिलसिला जारी रखा। इसका नतीजा यह निकला कि उसे 6 और ऐसे अभ्यर्थी हाथ लगे जिनकी अंकसूचियां फर्जी हैं। विभाग ने उन 6 आरोपियों के खिलाफ फिर मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में
केशरी कुमार साहू पिता शंकरलाल साहू (29 वर्ष) निवासी ग्राम पोष्ट मुर्रा तहसील नवागढ़ बेमेतरा, मुन्नालाल चंद्राकर पिता बुधरूराम चंद्राकर (39 वर्ष)निवासी ग्राम गोपालपुर पोष्ट टीपनी तहसील थानखम्हरिया बेमेतरा एवं चंद्रशेखर कश्यप पिता बोलोराम कश्यप उम्र (44 वर्ष) निवासी ग्राम पचेड़ा पोष्ट घुरकोट तहसील जांजगीर जिला चाम्पा जांजगीर का नाम शामिल है।
इन आरोपियों ने भी ग्रंथपाल शिक्षक पंचायत के पद पर नियुक्ति हेतु फर्जी बीएलआईबीआईएससी का फर्जी प्रमाण पत्र पेश कर नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था जो जांच में दोषी पाए गए हैं। इनके खिलाफ थाना गोलबाजार मे मामला दर्ज किया गया है। आरोपियो को आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it