Top
Begin typing your search above and press return to search.

10 माह में रायपुर मंडल ने 7 करोड़ जुर्माना व भाड़ा वसूले

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर चलने वाले ट्रेनों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के विगत 10 माह अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 में मंडल ने टिकटधारी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते

10 माह में रायपुर मंडल ने 7 करोड़ जुर्माना व भाड़ा वसूले
X

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर चलने वाले ट्रेनों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के विगत 10 माह अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 में मंडल ने टिकटधारी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय के दिशानिर्देशन पर मंडल के विभिन्न खंडों में समय-समय पर चलाए गए सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान वित्तीय वर्ष 2017-18 के अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 तक के 10 माह में कुल 2,82,168 मामले पकड़े गए। जिनसे बतौर जुर्माना व भाड़ा के 7 करोड 25 लाख 61 हजार 104 रुपये वसूले गए।

जिसमें बिना टिकट के 22005 मामलों (ए केस) से 10163373 रूपये, अनियमित टिकट के 62923 मामलों (बी केस) से 26788346 रूपये, बिना बुक सामान भाडा के 106235 मामलों (सी केस) से 11083482 रूपये, श्रेणी उन्नयन के 85614 मामलों (डी केस) से 23886327 रूपयेेे एवं स्टेशन परिसर में कचड़ा फैलाने वाले 5361 मामलों (ई केस) से 639576 रूपये शामिल हैं। यात्रियों से अपील है कि बिना टिकट यात्रा न सिर्फ एक सामाजिक बुराई है, वरन यह एक दण्डनीय अपराध भी है। अपनी रेल यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा का आनन्द उठायें।

कुम्हारी, उरकुरा स्टेशनों एवं डब्लूआरएस पैसेंजर हाल्ट में सघन टिकिट जाँच

यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8 फरवरी को मंडल वाणिज्य प्रबंधक मसउद आलम अंसारी के नेतृत्व में एम्बूश टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 16 वाणिज्य निरीक्षक, 36 टीटीई स्टाफ एवं 18 आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे।

इस दौरान कुम्हारी, उरकुरा स्टेशनों एवं डब्लूआरएस पैसेंजर हाल्ट में सघन टिकिट जाँच कि गई । इस टिकट चैकिग अभियान में कुल 72 मामलो से बतौर जुर्माना 17290 रूपये वसूला गया जिसमें बिना टिकट के 60 मामलों (ए केस) से 16090 रूपये एवं स्टेशन परिसर में कचड़ा फैलाने वाले 12 मामलों (ई केस) से 1200 रूपये शामिल हैं।

एम्बूश टिकट चैकिंग के दौरान छोटे स्टेशनों पर गाडी पहुचते ही औचक घेराबंदी कर टिकिट जाँच की जाती है। टिकिट जाँच दल गोपनीय तरिके अचानक गाड़ियो में रेल परिसरों में टिकिट जाँच करता है।

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की द्वितीय रेक एलएचबी कोचों के साथ दुर्ग से रवाना

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की द्वितीय रेक एलएचबी कोचों के साथ दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना की गई । ये सभी कोच आधुनिक कोच फैक्ट्री रायबरेली से प्राप्त हुए है जो सन् 2017 के बने हुए हैं । एलएचबी कोचों के लगने के साथ ही इस ट्रेन में यात्रियों के लिए बर्थ की क्षमता बढ़ गई है । इन सभी कोचों में बायो टॉयलेट लगे हैं तथा इसमें लगे गंतव्य बोर्ड में बस्तर की चित्रकारी भी अंकित की गई है । इन सभी कोचों में यात्रियों की बेहतर संरक्षा के लिए सेंटर बफर कपलर लगे हुए हैं ।

इन कोचों में नई तकनीक का उपयोग किया गया है । इसके साथ ही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के सभी रेकों में पुराने कोचों की जगह एचएचबी कोच लगाने का कार्य पूर्ण हो गया । दुर्ग से चलनेवाली अन्य ट्रेनों में भी पुराने कोचों की जगह एलएचबी कोच शीघ्र ही लगा दिये जाएंगे ।

दाधापारा एवं बिल्हा स्टेशनों के बीच मानव रहित रेलवे समपार फाटक स्थाई रुप से बंद

दल्लीराजहरा-रायपुर,9 फरवरी। रायपुर रेल मंडल के अंर्तगत आने वाले रायपुर - बिलासपुर रेल लाईन पर दाधापारा . बिल्हा के मध्य स्थित मानव रहित रेलवे समपार फाटक क्रमांक 370 ;रेलपथ कि.मी. 728/13-15द्ध रोड ओवर ब्रिज (त्व्ठ) का निर्माण हो जाने के कारण स्थाई रुप से हमेशा के लिए दिनांक 15 फरवरी, 2018 से बंद की जा रही है। इससे मानव रहित रेलवे समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी होगी।

हटिया-कामाख्या-हटिया कर्मभूमि एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की सुविधा

रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिये समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है। इसी प्रकार 22512/22511 हटिया-कामाख्या-हटिया कर्मभूमि एक्सप्रेस गाडी में एलएचबी कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिससे इस गाडी में बर्थ की संख्या में भी वृद्वि होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it