हमीद हयात कांग्रेस छोड़ आए जोगी संग
रायपुर ! प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता अब्दुल हमीद हयात ने आज कांग्रेस छोडक़र पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

रायपुर ! प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता अब्दुल हमीद हयात ने आज कांग्रेस छोडक़र पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस से लगातार वरिष्ठ नेताओं के अलग हटने से कांग्रेस यहां कमजोर हो रही है वहीं जोगी कांग्रेस का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अब्दुल हमीद हयात रायपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं । राज्य गठन के बाद से ही वे संगठन में अहम जिम्मेदारी संभालते रहे हैं । श्री हयात कांग्रेस प्रदेश महामंत्री के अलावा कांग्रेस विधायक दल के सचिव के पद पर भी रहे हैं। टीएस सिंहदेव के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उन्हें विधायक दल के सचिव के पद से हटाकर सलाहकार बना दिया गया था, लेकिन फिर भी वे महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जब जोगी कांग्रेस में थे तब वे पूर्व मुख्यमंत्री श्री जोगी के खास समर्थक में गिने जाते थे। श्री जोगी के अलग पार्टी बनाने के बाद उनके भी साथ जाने की अटकलें उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय से उन्हें दरकिनार कर दिया गया था जिसके चलते उनकी पूछ-परख कम हो गई थी। इससे आहत श्री हयात ने पार्टी छोडऩे का मन बना लिया था। श्री हयात के पार्टी छोडऩे की चर्चा काफी समय से चल रही थी। जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने उन्हें मनाने के काफी कोशिश की फिर श्री हयात नहीं माने और अंतत: आज श्री जोगी के जन्मदिन के अवसर पर उनके निवास में पहुंचकर उन्हें बधाई दी और पार्टी में शामिल हो गए जिसकी घोषणा पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने की। उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया है।
अपने इस फैसले पर उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि वे फिलहाल जोगी के साथ हैं। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने कुछ समय पहले महामंत्री मनाने की भरपूर कोशिश भी की। लेकिन वे नहीं माने। शनिवारको श्री हयात, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निवास गए और जन्म दिन की बधाई दी।


