Top
Begin typing your search above and press return to search.

शराब कोचिया दिखे तो थानेदार को करें सूचित: रमन

रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जशपुर जिले के ग्राम साहीडांड (विकाखण्ड-बगीचा) में लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित किया।

शराब कोचिया दिखे तो थानेदार को करें सूचित: रमन
X

रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जशपुर जिले के ग्राम साहीडांड (विकाखण्ड-बगीचा) में लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित किया। डॉ. सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर अचानक इस शिविर में पहुंचे। उन्होंने आम जनता से आव्हान किया कि अगर कोई कोचिया गांवों में अवैध शराब बेचता पाया जाए तो उसके बारे में तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में थानेदार से शिकायत करें।
डॉ. सिंह ने शिविर में महिला थानेदार अनिता प्रभा मिंज को मंच पर बुलाया और उनसे कहा कि वे अवैध शराब की रोकथाम के लिए अपनी पूरी टीम के साथ लगातार चौकस रहें और इलाके के सभी गांवों और कस्बों में कोचियों पर निगरानी रखें। मुख्यमंत्री के निर्देश पर थानेदार ने शिविर में मौजूद आम जनता को अपना मोबाइल नम्बर भी बताया और कहा कि लोग इस नम्बर पर उन्हें कोचियों के बारे में सूचित कर सकते हैं।
डॉ. रमन सिंह ने शिविर में जनता के बीच अन्य विभागों के अधिकारियों को भी एक-एक कर मंच पर बुलाया और उनसे लोक सुराज के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। छत्तीसगढ़ विद्युत कम्पनी के अधिकारी ने उन्हें बताया कि जशपुर जिले में 533 मजरे-टोलों में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली पहुंचाने की मंजूरी मिल गई है और इसके लिए तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। डॉ. सिंह ने यह सुनिक्कित करने के निर्देश दिए कि एक साल के भीतर इन सभी 533 मजरे-टोलों में बिजली पहुंच जाए। सौर सुजला योजना के तहत जशपुर जिले में एक हजार किसानों को नाम मात्र कीमत लेकर सोलर सिंचाई पम्प देने का लक्ष्य है। अब तक 707 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और वितरण जारी है। समाधान शिविर में साहीडांड सहित आस-पास की दस ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इन सभी दस पंचायतों में मनरेगा के तहत 373 किसानों कुंए खोदने की मंजूरी दी और कहा कि इन कुंओं में सौर सुजला योजना के तहत सोलर सिंचाई पम्प भी मंजूर किए जाएंगे। ग्राम पथरा के लोगों ने मुख्यमंत्री को वहां के तीन मजरों-टोलों में बिजली नहीं होने की जानकारी। इस पर डॉ. सिंह ने कहा-तीन माह के भीतर वहां बिजली पहुंच जाएगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप लोग सीधे मुझे बताना।
डॉ. सिंह ने जिला प्रशासन और विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को साहीडांड में अगले शनिवार को साप्ताहिक बाजार के दिन शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में उजाला योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को तीन-तीन एलईडी बल्ब नि:शुल्क दिए जाएं। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित समाधान शिविर में दस ग्राम पंचायतों-साहीडांड, कलिया, बुटंगा, गायलूंगा, बच्छगांव, सरबकोम्बो, रमसमा, करपा, रनपुर और कुदमुरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। क्षेत्रीय विधायक राजशरण भगत सहित इलाके के अनेक पंचायत प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे। अधिकारियों ने समाधान शिविर में बताया कि लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में विगत 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित आवेदन संकलन शिविर में 1659 आवेदन आए थे, इनमें से 1599 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन दस ग्राम पंचायतों के 967 ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। ग्राम सभा में 14 अप्रैल को जितने आवेदनों को अनुमोदित किया गया है, उन सबको पक्के मकान स्वीकृत किए जा रहे हैं। उ’वला योजना में साहीडांड क्लस्टर के इन ग्राम पंचायतों में 1289 गरीब परिवारों को महिलाओं के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा-जिन परिवारों को इसका लाभ अब तक नहीं मिला है, उन्हें भी पात्रता के अनुसार रसोई गैस कनेक्शन स्वीकृत किए जाएंगे। राज्य सरकार ने उ’वला योजना में रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य 25 लाख से बढ़ाकर 35 लाख कर दिया है। अब तक इनमें से दस लाख से ज्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it