शिक्षा के अधिकार से बच्चों को नहीं रोक सकते नक्सली: रमन
रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा-अब नक्सली भी सुकमा जिले के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से नहीं रोक सकते। राज्य सरकार हर कदम पर बच्चों के साथ है।

रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा-अब नक्सली भी सुकमा जिले के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से नहीं रोक सकते। राज्य सरकार हर कदम पर बच्चों के साथ है। मुख्यमंत्री आज राज्य के अंतिम छोर के सुकमा जिले के ग्राम केरलापाल में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने वहां लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित विकास प्रदर्शनी को देखा, समाधान शिविर में शामिल हुए और स्कूली बालक-बालिकाओं से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा-छत्तीसगढ़ सरकार जनता के साथ शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलकर सुकमा जिले की तस्वीर को तेजी से बदलने का काम कर रही है। नक्सल हिंसा पीडि़त सुकमा जिला अब काफी बदल गया है। यहां की एजुकेशन सिटी में हजारों बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिल रहा है। लगभग पांच वर्ष पहले जनवरी 2012 में गठित नये सुकमा जिले में विकास और विश्वास का नया वातावरण बना है।
डॉ. सिंह ने समाधान शिविर में स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर केरलापाल के हाईस्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की घोषणा की। डॉ. सिंह ने केरलापाल में नल-जल योजना के लिए पानी टंकी निर्माण, वार्ड नम्बर पांच और छह में सोलर पम्पों के जरिए पेयजल आपूर्ति और केरलापाल की मुख्य सडक़ पर सोलर स्ट्रीट लाईट लगवाने के लिए भी मंजूरी देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा-केरलापाल में कन्या छात्रावास और निकटवर्ती ग्राम रामाराम में प्री-मेट्रिक छात्रावास की स्थापना की जाएगी। डॉ. रमन सिंह ने समाधान शिविर में दिव्यांग दिनेश चौरसिया को तिपहिया साईकिल दिलाने की भी घोषणा की। डॉ. रमन सिंह ने सुकमा जिले में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा-इस इलाके में दोरनापाल-कालीमेला मार्ग पर शबरी नदी में दस करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से 500 मीटर लम्बे पुल का निर्माण पूर्ण हो गया है। यह पुल छत्तीसगढ़ और ओडि़शा को जोड़ेगा । इसके लोकार्पण समारोह में लोगों की खुशी देखकर मुझे काफी संतुष्टि हुई।
मुख्यमंत्री ने आज केरलापाल के समाधान शिविर में विकास योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी को भी देखा और वहां ग्रामीणों से मुलाकात की। समाधान शिविर में बताया गया कि लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों में से आवेदिका श्रीमती अनिता कश्यप को उनकी काबिज जमीन का आबादी पट्टा जारी कर दिया गया है। आवेदक कमल सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। श्रीमती रमली को राशनकार्ड दे दिया गया है। ग्राम पोंगाभेज्जी निवासी देवा पुनेम को उनके आवेदन पर ट्रेक्टर-ट्रॉली के लिए ऋण स्वीकृत कर दिया गया है। बी.स्वामी को उनके खेत में नलकूप खनन की मंजूरी दे दी गई है। ग्राम चिकपाल निवासी संत लाल कुंजाम ने सिंचाई पम्प के लिए सौर ऊर्जा प्लेट के लिए आवेदन किया था। उनका आवेदन भी मंजूर कर लिया गया। मुख्यमंत्री ने वहां सरस्वती साईकिल योजना के तहत हाईस्कूल की बालिकाओं को साईकिलों का भी वितरण किया।


