मुख्यमंत्री ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर
रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां अपने निवास पर आयोजित एक संक्षिप्त और सादगीपूर्ण कार्यक्रम में अजमेर शरीफ दरगाह के लिए पवित्र चादर पेश करते हुए छत्तीसगढ़ जनता की तरक्की और खुशहाली

रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां अपने निवास पर आयोजित एक संक्षिप्त और सादगीपूर्ण कार्यक्रम में अजमेर शरीफ दरगाह के लिए पवित्र चादर पेश करते हुए छत्तीसगढ़ जनता की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर राजनांदगांव और रायपुर के मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता देश और दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। हम सब ख्वाजा साहब से दुआ मांगते हैं कि छत्तीसगढ़ में अमन-चैन, सामाजिक सौहार्द्र और मेल-मिलाप की सदियों पुरानी परम्परा हमेशा कायम रहे। छत्तीसगढ़ से जा रहे प्रतिनिधि मंडल द्वारा अजमेर में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती दरगाह पर चादर चढ़ाकर प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआएं मांगी जाएंगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उर्दू एकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा ऐजाज बेग, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज और पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी सहित राजनांदगांव के सर्वश्री मोहम्मद अय्यूब गोरी, मोहम्मद इरफान शेख, अब्दुल रहीम बाबा, फिरोज खान, नईम सोलंकी, इमरान बीबा, आसिम कुरैशी, अफजल खान, मोहम्मद बशीर, शीस अहमद सिद्धीकी, अनस रजा गोरी, मोहम्मद गनी बीबा, मुनव्वर आलम, अजहर गुल खान, आमिन कुरैशी, मोहम्मर रिजवान बडगूजर, असलम खान, नदीम बडगुजर, फैजान गोरी, रशीद खान, जावेद खान, जुनैद रजा, शेख इस्माईल, जसमुद्दीन खान, सगीर खान, प्यारे साहब, मोहम्मद कासम कुरैशी, हफीज खान गजनी, अब्दुल अरशद खान, अब्दुल शब्बीर खान और इस्माइल खान भी उपस्थित थे।


