सडक़ निर्माण में फ्लाईऐश का उपयोग नहीं, कांग्रेस ने किया बहिर्गमन
रायपुर - बिलासपुर फोरलेन निर्माण में फ्लाईऐश का उपयोग नही होने पर आज विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत में अपेन जवाब में रहा

रायपुर - बिलासपुर फोरलेन निर्माण में फ्लाईऐश का उपयोग नही होने पर आज विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत में अपेन जवाब में रहा निर्माण में फ्लाईऐश का उपयोग प्राथमिकता से करेन के निर्देश दिए गये है । एनजीटी के आदेशों का पालन करवाएंगें उन्होने कहा जिन राज्यों के फ्लाईऐश की उपपब्धता वहां सडक़ निर्माण में इसका उपयोग करना अनिवार्या है कांग्रेस के सदस्य उसके जवाब से कवर नहीं हुए । इसके बाद नारे बाजी करते हुए सदन में बहिर्गमन कर गए।
प्रश्नकाल में यह मामला कांग्रेस सदस्य अरूण वोरा ने उठाया जब उन्होंने सांसद से जानना चाहा कि रायपुर - बिलासपुर सडक़ निर्माण का कार्य पूर्ण हो जायेगा । गुणवत्ता को लेकर कार्यवाई का मामला उठाया ।
इसमें पूर्व मंत्री ने अरूण वोरा के सवालों का जवाब देते हुए कहा रायपुर - बिलायपुर फोरलेन का निर्माण 2018 तक पूर्ण करना है । तीन ठेकेदारों द्वारा तीन हिस्सो में सडक़ निर्माण कराया जा रहा हैं । श्री बघेल ने कहा सडक़ निर्माण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शिकायत हुई थी । इसके बाद एनजीटी ने फ्लाईऐश का उपयोग सडक़ निमार्ण के लिए अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिया है । इसके बावजूद सडक़ निर्माण में इसका उपयोग नहीं हो रहा है । इसके चलतें किसानों की जमीन खराब हो रही है । इसके जवाब में मंत्री राजेश मूणत ट्रिब्यूनल प्राथमिकता सेे सडक़ निर्माण में फ्लाईऐश का उपयोग करने के लिए कह रहा है। श्री मूणत ने उनके प्रश्नों के जवाब में बताया कि रायपुर-बिलासपुर फ ोरलेन का निर्माण 3 हिस्सों में रायपुर से सिमगा, सिमगा से तारागॉव व् तारागॉव से बिलासपुर तक अलग-अलग एजेंसियों से कराया जा रहा है। फ ोरलेन निर्माण शुरू होने से पूर्व तारागॉव में एक सामान्य शिकायत आई थी जिसका निराकरण कर दिया गया। कांग्रेस सदस्य भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर प्रश्न करते हुए कहा कि सडक़ निर्माण में भारत सरकार द्वारा गाइडलाईन जारी की गई है कि क्या इसके तहत सडक़ निर्माण में फ्लाइएस का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश भर में सडक़ निर्माण में इस तरह से भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन नही किया जा रहा है और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा हैं। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि फ्लाईएस का पालन कराया जा रहा है और कहीं-कहीं इसका पालन नही कराया जा रहा है वहां भी इसका पालन करने के लिए कहा जा रहा है तथा सुनिश्चित की जायेगी की इसका पालन हो। मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेसी सदस्य बहिर्गमन कर गए।


