रायपुर, बिलासपुर व दुर्ग रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 7,000 की क्षमता वाला बनेगा प्रतीक्षालय
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन माडल स्टेशन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग की तस्वीरें आने वाले दिनों में बदल जाएंगी

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन माडल स्टेशन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग की तस्वीरें आने वाले दिनों में बदल जाएंगी। एयरपोर्ट की तर्ज पर यहां पर सभी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। दरअसलए इन तीनों स्टेशनों को रि.डेवलपमेंट योजना में लिया गया है। इसके साथ ही इनके निजीकरण के दायरे में लेने की चर्चा एक बार फिर से रेल मंडल में तेज हो गई है।
हालांकिए अधिकारी रेलवे बोर्ड से तीनों स्टेशनों को निजीकरण के संबंध में कोई निर्देशए आदेश न होने का हवाला दे रहे हैं। स्टेशनों में मल्टी लेवल पार्किंग और सात हजार यात्री क्षमता का प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। योजना के अंतर्गत 1200 करोड़ रुपये खर्च होने का खाका तैयार कर लिया गया है। रायपुर माडल स्टेशन से यात्रियों की रोजाना आवाजाही करीब 50 हजार है।
लिहाजा यहां पर यात्री सुविधाओं का विस्तार तेजी से हुआ है। मल्टीफंक्शनल बिल्डिंग में होटलए रेस्टारेंट फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं पिछले 10 सालों से संचालित हो रही हैं। परिसर में एक सुविधायुक्त मल्टी स्टोरी पार्किंग की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। स्टेशन के प्लेटफार्म पर आज भी यात्री चबूतरों पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करते देखे जा सकते हैं।
इसी तस्वीर को बदलने के लिए केंद्र सरकार ने नया प्लान रि.डेवलपमेंट योजना बनाई है। रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रायपुरए दुर्गए बिलासपुर के अलावा बिलासपुर रेलवे जोन के कई स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत योजना बनाई गई है। इसका खाका तैयार किया जा रहा है।
रि.डेवलपमेंट के दायरे में लिए गए तीनों मुख्य स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ है।
जरूरतों को पूरा करना मुख्य उद्देश्य
स्टेशनों में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करना अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य है। योजना में रायगढ़ए भाटापाराए तिल्दाए भिलाई तीनए राजनांदगांवए झारसुगुड़ाए शहडोल अंबिकापुर को शामिल किया जा सकता है। इन स्टेशनों में विस्तृत तकनीकी.आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की संभावना अधिक है।
अमृत भारत स्टेशन के अनुरूप स्वरूप पर फोकस
ऐसे स्टेशनों के मास्टर प्लान में रूफ प्लाजा के सबसे उपयुक्त स्थान का विवरण होगा और अग्रभाग में लागत कौशल में सुधार और सुंदर प्रवेशद्वार मंडप का प्रविधान होगा। एक प्रमुख स्थान पर सकुर्लेटिंग एरिया के प्रत्येक तरफ कम से कम एक डिजाइन किया गया होर्डिंग 10 मीटर गुणा 20 मीटर से कम नहीं होगाए जो लोगों को दूर से नजर आए। सडक़ों को चौड़ाए स्टेशन के आसपास बेजा कब्जा हटाकर डिजाइन किए गए साइनेजए पैदल मार्गए सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र और बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।
रायपुर रेल मंड सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव ने कहा रायपुर बिलासपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को रि.डेवलपमेंट योजना में शामिल किया गया है। यहां पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सभी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। पुराने भवनों की तोडफ़ोड़ नहीं होगीए बल्कि उसे विस्तारित करने की योजना है। नया भवनए पार्किंगए फूड प्लाजा आदि का निर्माण होगा। फिलहाल रेलवे के निजीकरण होने की संभावना नहीं है।


