बाबूलाल की जमानत पर फैसला आज,पटियाला सीबीआई कोर्ट में हुई सुनवाई
रायपुर ! पिछले सवा महीने से जेल में बंद आईएएस की जमानत याचिका पर कल कल फैसला होगा। गुरुवार को कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा हुआ है।

रायपुर ! पिछले सवा महीने से जेल में बंद आईएएस की जमानत याचिका पर कल कल फैसला होगा। गुरुवार को कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। यह बाबूलाल अग्रवाल के लिए दूसरी बार याचिका लगाई गई है। इससे पहले कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
रिश्वतकांड में फंसे आईएएस बाबूलाल अग्रवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है। 22 फरवरी को सीबीआई ने अग्रवाल को गिरफ्तार किया था, इसके बाद 3 मार्च को पटियाला सीबीआई अदालत में उन्हें जेल भेज दिया था। जेल होने के बाद अग्रवाल के वकील ने जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दिया। इसके बाद वकील ने एक बार फिर जमानत याचिका दायर की, जिस पर गुरुवार को पटियाला सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई, इस पर शुक्रवार को फैसला दिया जाएगा। कल बाबूलाल को जमानत नहीं मिलती है तो उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती है।


