मजदूर महिला की गला घोंटकर हत्या
रायपुर ! विधानसभा थाना अंतर्गत ग्राम बरबंदा खार के पास से मिली अज्ञात महिला के हत्या की गुथ्थी को पुलिस ने सुलझा ली। आरोपी अंबिका राईस मिल बरबंदा में काम करने वाला मजदूर है।

गंदी-गंदी गालियां बनी हत्या की वजह, आरोपी युवक हिरासत में
रायपुर ! विधानसभा थाना अंतर्गत ग्राम बरबंदा खार के पास से मिली अज्ञात महिला के हत्या की गुथ्थी को पुलिस ने सुलझा ली। आरोपी अंबिका राईस मिल बरबंदा में काम करने वाला मजदूर है। जिसने महिला की हत्या सिर्फ इसीलिये की कि वह मिल में काम दौरान गंदी-गंदी गालियां दी थी। आरोपी मजदूर हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 302,201 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बताया गया कि कल शाम ग्राम बरबंदा खार में एक महिला की लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो लाश पैरे से ढकी हुई थी। पुलिस को प्रथम दृष्टया में घटना हत्या का प्रतीत हो रही थी। इस दौरान पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। मामले की जांच के लिये क्राइम ब्रांच की टीम तथा विधानसभा थाने की पुलिस को रवाना किया गया। टीम ने घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर शव की पहचान के लिये शव के फोटो ग्राफस को आस-पास के लोगो को दिखाया गया। जिसमें मृतिका की पहचान अंतिका राईस मिल में मजदूरी का काम करने वाली दयावती मरकाम के रूप में की गई। जो कि मूलत: कोण्डगांव की रहने वाली है। पुलिस ने मृतका के संबंध में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने के उपरांत क्राईम ब्रांच की टीम ने राईस मिल में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को यह दिखा कि मृतिका के बरबंदा खार की ओर जाने के कुछ देर बाद मिल में ही काम करने वाला आरोपी बीरबल शर्मा अपने हाथ में अमूल दुध का खाली टे्रट्रा पैक जिसमें पानी भरा था को लेकर घटनास्थल की ओर जाता दिखा। घटना स्थल का मुआयना के दौरान पुलिस खाली टे्रट्रा पैक मिला था जो आरोपी तक पहुंचने का आधार बना। पुलिस ने संदेह के आधार पर बीरबल शर्मा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ प्रारंभ की। शुरूआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सीसीटीवी फूटेज अमूल दूध खाली टे्रट्रा पैक के पैकेट के सामने आरोपी टूटा उसने महिला की उसके दुपटटे से गला घोटकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।


