Top
Begin typing your search above and press return to search.

एसीबी ने काले कुबेरों के 15 ठिकानों में दी दबिश,नौ भ्रष्ट अधिकारियों के पास से मिले करोड़ों

रायपुर ! एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज तडक़े आय से अधिक संपत्ति अर्जन के मामले में भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम के तहत साल ही पहली बड़ी कार्रवाई की।

एसीबी ने काले कुबेरों के 15 ठिकानों में दी दबिश,नौ भ्रष्ट अधिकारियों के पास से मिले करोड़ों
X

आय से अधिक संपत्ति अर्जन का मामला

रायपुर ! एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज तडक़े आय से अधिक संपत्ति अर्जन के मामले में भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम के तहत साल ही पहली बड़ी कार्रवाई की। एसीबी की टीम 150 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नौ काले कुबेरों के 15 ठिकानों में सुबह 6 बजे दबिश दी। टीम में 10 डीएसपी सहित 25 टीआई भी शामिल थे। एसीबी ने अधिकारियों के जमीन जायदाद सहित चल एवं अचल सम्पत्ति का आंकलन किया। इन धन कुबेरों के पास से करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बरामद हुई।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज प्रदेश के रायपुर बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, दंतेवाड़ा, अम्बिकापुर, कोरिया, जांजगीर-चांपा, में 9 अधिकारियों, एमएल पाण्डेय, एडिशनल डायरेक्टर, समाज कल्याण विभाग, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, फारेस्ट एसडीओ कोरिया, श्रवण सिंह कापरेटिव सोसायटी जांजगीर चांपा, एके तंबोली सहायक खाद्य अधिकारी बिलासपुर, सालिक राम वर्मा ज्वाइंट डायरेक्टर कृषि विभाग, केएस चन्द्रा कार्यापालन अभियंता पीएचई कोरबा, सुभाष गंजीर जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ाा, प्रदीप गुप्ता कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना और अविनाश गुंजाल सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के ठिकानों में दबिश दी। एसीबी को इन अधिकारियों के पास से करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति के कागजात व नगद एवं चल-अचल संपत्ति मिला।
एमएल पांडेय, एडिशनल डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग, रायपुर के पास से अग्रोहा कॉलोनी में 4800 वर्ग फीट का बंगला, 2 प्लॉट बेटे केनाम, 1 प्लॉट पत्नी केनाम, 1000 वर्गफीट में कोटा में 2 मंजिला मकान, जिसकी प्रथम मंजिल पर स्कूल है। दुर्ग के आदर्श नगर में मेन रोड पर पत्नी के नाम पर दो मंजिला भवन जिसमें डीपीएस संचालित है। डभरा जिला दुर्ग पाटन में करीब 23 एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले हैं। इसकेअलावा राज्य केबाहर पुणे, मुंबई शहरों में करोड़ों रुपए की संपत्ति में निवेश की जानकारी मिली है। साथ ही दो लाख 94 हजार नगद, 15 एसबीआई, 6 यूनियन बैंक, एक सेंट्रल बैंक, 6 आईडीबीआई बैंकों में 1 करोड़ रुपए से अधिक की जमा राशि मिली है। आभूषणों का आकलन एसीबी की टीम द्वारा अभी किया जा रहा है।
रामेश्वर प्रसाद साहू, फॉरेस्ट एसडीओ, कोरिया-रायपुर के सुंदरनगर इलाके में बंगला, भिलाई केसूर्या विहार और बैकुंठपुर में दामाद और बेटी केनाम पर संपत्तियां खरीदी गई हैं। 5 लाख 11 हजार रुपए नगद, जिसमें से बैंकुंठपुर आवास से 61 हजार और भिलाई से साढ़े चार लाख रुपए मिले हैं। इसकेअलावा 5 एसबीआई केखाते भी मिले हैं। सूर्या विहार और मॉडल टाउन में 1 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत केदो फ्लैट, 4 लाख की इंश्योरेंस पॉलीसियां, बैंक केबचत खाते में 13 लाख 92 हजार केदस्तावेज मिले हैं। इसकेअलावा पुणे में बड़ा निवेश किया गया है। रायपुर केबंगले में 40 डिब्बे और बैकुंठपुर केसरकारी आवास में 12 डिब्बे ज्वेलरी केखाली मिले हैं। एसीबी की रेड केदौरान साहू ने बताया कि इनकम टैक्स में भी शिकायत हुई है। एसीबी को आशंका है इसी वजह से डिब्बे की ज्वेलरी कहीं छिपा दी गई है।
श्रवण सिंह नोडल अधिकारी कोऑपरेटिव बैंक, जांजगीर बैंक के छोटे अधिकारी हैं, लेकिन इनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है, जो इन्होंने अपने रिश्तेदारों, पत्नी, बेटा और भतीजों केनाम से खरीदी है। रेड में इनकेघर से 46 हजार रुपए नगद और जमीनों केकागजात मिले हैं। इनकेपास 3दस चक्का ट्रक और एक हाइवा समेत कई लग्जरी गाडिय़ां और 2 मकान की जानकारी एसीबी को मिली है जिसका वेरीफिकेशन किया जा रहा है।
एके तंबोली सहायक खाद्य अधिकारी, बिलासपुर विजयापुरम में 2 मकान, 1 लाख 38 हजार नगद और बैंक में 2 लॉकर मिले हैं। कवर्धा 12 एकड़ जमीन और मकान केदस्तावेज लॉकर में रखे गए हैं। एसीबी लॉकर खोलकर इसकी भी पड़ताल करेगी।
सालिकराम वर्मा ’वाइंट डायरेक्टर, कृषि विभाग, रायपुर- इनकेपास 2 लाख 70 हजार नगद, 8 लाख का सोना, उरला में तीन फैक्ट्री, नया रायपुर में 6500 वर्गफीट जमीन, बेमेतरा में स्कूल, एक वैगेनार कार, एक रिया कार और &5 सीटर दो बसें, एक इको कार मिली है। उरला में जमीन केदस्तावेज एसीबी को मिले हैं।
केएस चंद्रा, कार्यपालन अभियंता, पीएचई, कोरबा- बिलासपुर केरामा लाइफ सिटी में 60 लाख का मकान, बेलकोटा में 6 एकड़ 40 डेसीमिल जमीन, जांजगीर-चांपा में 24 जमीनों केकागजात बरामद हुए हैं। इसकेसाथ ही जांजगीर केसुगदा में पत्नी केनाम 25 एकड़ जमीन, एक स्वीमिंग पुल वाला आधा एकड़ का फार्म हाउस, डेढ़ किलो चांदी समेत 315 बोर की लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस मिले हैं।
सुभाष गंजीर, जिला शिक्षा अधिकारी, दंतेवाड़ा इनके यहां एसीबी और इओडब्ल्यू को 8 लाख 71 हजार रुपए नगद, जगदलपुर में 3 मकान वृंदावन कॉलोनी धनपुंजी और धरमपुरा में मिले हैं, जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ से भी अधिक है। इसकेअलावा 40 जमीनों केदस्तावेज बरामद किए गए हैं। 50 तोला सोना और अन्य ज्वेलरी जब्त हुई है।
प्रदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, बिलासपुर रायपुर केमैग्नेटो मॉल केपास 60 लाख कीमत केसाई परिसर में दो फ्लैट, हाईकोर्ट बिलासपुर केसामने आशीर्वाद वेली अपार्टमेंट में डुप्लेक्स बंगला नंबर ए-110, जिसकी कीमत 80 लाख और 8 लाख की होंडा एमेज, डेढ़ लाख की बुलेट मिली है। इसकेसाथ ही 1 लाख 19 हजार नगद, 15 लाख कीमत का आधा किलो सोना, 1 लाख 5 हजार कीमत की ढाई किलो चांदी, 20 लाख कीमत की 1200 वर्गफीट का प्लॉट, एक प्लॉट बिलासपुर के मंगला में 15 लाख रुपए का और बिलासपुर में ही 25 लाख रुपए की 349 वर्गफीट के दुकान मिले हैं। रायपुर के ग्रीन ग्लोरी अपार्टमेंट में 35 लाख कीमत का 2 बीएचके फ्लैट और 2 बैंक लॉकर मिले हैं।
अविनाश गुंजाल, सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रायपुर के शंकरनगर वीआईपी स्टेट में डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत के दो मकान, कमल विहार में 50 हजार वर्गफीट जमीन और ग्राम पचेड़ा और चटौद में 5 हेक्टेयर जमीन मिली है। राज्य के बाहर नागपुर के ग्राउंड धमना में 10 हेक्टेयर कृषि भूमि और 5 हजार वर्गफीट जमीन के दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही करोड़ों रुपए की कीमत के आनंदम वर्ड सिटी में दो प्लॉट के कागजात मिले हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it