रायपुर : कर्मचारियों से 14 लाख की लूट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में शनिवार देर शाम स्टील फैक्ट्री के दो कर्मचारियों से नकाबपोश लुटेरों ने 14 लाख रुपये लूट लिए
रायपुर।। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में शनिवार देर शाम स्टील फैक्ट्री के दो कर्मचारियों से नकाबपोश लुटेरों ने 14 लाख रुपये लूट लिए।
रायपुर के एसपी डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
देवेंद्र नगर के सेक्टर-1 में शनिवार शाम रामनिवास स्टील फैक्ट्री सिलतरा के दो कर्मचारी लूट के शिकार हो गए। गणेशराम साहू (46) और राजकुमार जंघेल पैसा लेने के लिए भैंसथान पहुंचे थे। वहां से बैग में 14 लाख रुपये लेकर दोनों मोटरसाइकिल से फैक्ट्री मालिक महेश रजानी के देवेंद्र नगर स्थित घर जाने के लिए निकले थे।
मोटरसाइकिल गणेशराम चला रहा था और राजकुमार बैग पकड़कर पिछे बैठा था। शाम साढ़े सात बजे दोनों महेश रजानी के घर के सामने पहुंचे थे कि दो नकाबपोश लुटेरे बैग छीनकर ले गए। कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे भाग निकले। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, लेकिन रात होने की वजह से धुंधली तस्वीर ही दिखाई दे रही है।
गणेशराम की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है।


