केरल में बारिश का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से 28 लोगों की मौत
केरल में भारी बारिश और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है

कोच्चि। केरल में भारी बारिश और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है। राहत और बचाव कर्मियों ने मलबे से दो और शव बरामद किये हैं।


केरल के आपदा नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि बचाव अभियान में शामिल आपदा प्रबंधन बल और अग्निशमन दल ने पुलिस तथा स्थानीय लोगों की सहायता से मलप्पुरम एवं इडुक्की जिलों से एक-एक शव बरामद किया है।


उन्होंने बताया कि इडुक्की क्षेत्र में भारी बारिश के बाद इडुक्की बांध में जलस्तर बढ़ने पर राज्य विद्युत बोर्ड ने बांध के दो और कपाटों को खोल दिया है जिनसे प्रति सेंकड लगभग तीन लाख लीटर पानी छोड़ा गया है।



केरल के विद्युत मंत्री एम एम मणि ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जिन इलाकों में बाढ़ के हालात बने हैं वहां के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरुरी कदम उठाये गये हैं। बांध का जलस्तर 22401.3 मीटर पर बना हुआ है इसलिए सरकार और विद्युत बोर्ड बांध से और अधिक पानी छोड़ने की योजना बना रहे हैं।


