अगले दो दिनों में गरज के साथ बारिश, ओले गिरने की संभावना
पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले दो पखवाड़े से जारी खुश्क मौसम पर अगले दो दिनों के दौरान कहीं -कहीं ओलावृष्टि तथा बारिश होने से रोक लगने की संभावना

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले दो पखवाड़े से जारी खुश्क मौसम पर अगले दो दिनों के दौरान कहीं -कहीं ओलावृष्टि तथा बारिश होने से रोक लगने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिनों में गरज के साथ बारिश तथा कहीं -कहीं ओले गिरने की संभावना है ।
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा शेष भाग में बारिश के आसार हैं ।
पिछले कुछ वर्षाें से अच्छी बारिश तथा हिमपात न होने से नदियों के जल स्तर में कमी देखी गई है तथा गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है ।
पहाड़ों पर ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाये रहे तथा मैदानी इलाकों में भी हल्के बादल छाये रहे ।
पंजाब तथा हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किये गये ।
चंडीगढ़ ,अंबाला,हिसार,करनाल का पारा क्रमश:12 डिग्री,नारनौल 14 डिग्री,रोहतक और भिवानी 15 डिग्री,अमृतसर 10 डिग्री,लुधियाना 11 डिग्री,पटियाला 13 डिग्री और बठिंडा 10 डिग्री रहा ।
श्रीनगर का पारा दो डिग्री,जम्मू सात डिग्री अौर दिल्ली का पारा 15 डिग्री रहा ।
हिमाचल में शिमला आठ डिग्री, मनाली एक डिग्री, भुंतर छह डिग्री,धर्मशाला आठ डिग्री,मंडी 10 डिग्री ,नाहन 12 डिग्री,उना 10 डिग्री,कांगडा 9़ 2 डिग्री और कल्पा शून्य से कम एक डिग्री रहा ।


