राजस्थान में वर्षा होने एवं तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ी
राजस्थान में वर्षा एवं कई जगह ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट आने से फिर सर्दी बढ़ गई

जयपुर । राजस्थान में वर्षा एवं कई जगह ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट आने से फिर सर्दी बढ़ गई।
मौसम में आये बदलाव के कारण गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात हुई जिससे तापमान में गिरावट तथा ठंडी हवा चलने से कड़ाके की सर्दी महसूस की जाने लगी।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान सर्वाधिक अजमेर में 9़ 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। इसी तरह अलवर में 3़ 9, जयपुर एवं सीकर में 2़ 8 तथा उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 2़ 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर हल्की वर्षा हुई तथा कई स्थानों पर आेलावृष्टि भी हुई।
वर्षा के बाद राज्य में तापमान में गिरावट आई और जयपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1़ 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि पर्वतीय स्थल माउंटआबू में 3़ 2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह झुंझुनूं जिले पिलानी में 4़ 3, चूरु में 4़ 4, गंगानगर में 5़ 3, सीकर में 5़ 5 तथा टोंक जिले के वनस्थ्ली एवं जैसलमेर में 6़ 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में ठंडी हवा जारी रहने की संभावना हैं।


