बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली
सुबह से आसमान में छाये बादलों ने शाम को बरसकर दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत तो दे दी

नई दिल्ली। दिल्ली में मौसम ने करवट ली है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और साहिबाबाद समेत कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद हुआ झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो काफी राहत मिली, लेकिन जगह-जगह ट्रैफिक जाम से खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। वहींमौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। उधर राजधानी में आज हुई बारिश ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है। आइटीओ, आश्रम, आनंद विहार, लाजपतनगर के अलावा, नोएडा के कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाइओवर, चिल्ला बॉर्डर इलाके में भीषण जाम लग गया। पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर कड़कड़डूमा से लेकर लक्ष्मीनगर और आइटीओ तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मुख्य सड़कों पर जलभराव के अलावा संपर्क मार्गों पर भी पानी भरने से लोगों को दिक्कतें हुई।
दिल्ली के साथ भीगा एनसीआर
मौसम विभाग की भारी बारिश की भविष्यवाणी के बीच शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के विभिन्न इलाकों के अलावा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बारिश हुई है। अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में बारिश होने से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। दक्षिणी दिल्ली में झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। बारिश दोपहर 3 बजे से शुरू हुई जो काफी देर तक चलती रही, जिससे जगह-जगह जाम लग गया।
दिल्ली समेत उत्तर भारत में 3-4 दिन तक होगी अच्छी बारिश
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब में पांच दिनों तक बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर समेत देश के उत्तरी राज्यों में मानसून सक्रिय होने से बारिश के आसार बने रहेंगे। मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काइमेट की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं मध्यम बारिश भी होगी।
पूर्वोत्तर राज्यों में भी बौछारे गिरने की संभावना
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत का रुख करें तो, उत्तरी ओडिशा के पास बने चक्रवाती सिस्टम के कारण झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ सकता है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भी फिलहाल हल्की बौछारें गिरने की ही संभावना है। मानसून की अक्षीय रेखा पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इस सिस्टम के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है।


