धर्मशाला में चौकों-छक्कों की बारिश, डेविड वॉर्नर ने 28 तो ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

धर्मशाला । आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
न्यूज़ीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। मार्क चैपमैन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर जेम्स नीशम को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मुकाबले में एक बदलाव किया है, कैमरुन ग्रीन की जगह पर ट्रैविस हेड को टीम में शामिल किया गया है।
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड को अब तक खेले गये पांच मैचों में सिर्फ भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
टीमे इस प्रकार हैं:- ऑस्ट्रेलिया - ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड।
न्यूज़ीलैंड - डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फ़र्गयुसन, ट्रेंट बोल्ट।
अभी तक के स्कोर की बात करें तो 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 158 रन है. ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर दोनों विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. हेड 45 गेंदों में 77 और वॉर्नर 59 गेंदों में 77 पर खेल रहे हैं.
15 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार हो गया है. डेविड वॉर्नर 52 गेंदों में 74 और ट्रेविस हेड 40 गेंदों में 73 पर खेल रहे हैं. वॉर्नर ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. वहीं हेड 8 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं.


