दिल्ली में बारिश आई लेकिन पीडब्लूडी ने नहीं की नालों की सफाई-महापौर
दिल्ली में मानसून आने के बावजूद लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों से गाद निकालने का काम नहीं कर सका है

नई दिल्ली। दिल्ली में मानसून आने के बावजूद लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों से गाद निकालने का काम नहीं कर सका है, जिसके चलते इलाके में जगह जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।
उक्त बातें उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। उनके इस लापरवाही पूर्ण रवैये का खामियाजा दिल्ली के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
महापौर ने कहा कि उन्होंने शहरी विकास मंत्री को भी इस समस्या के संबंध में अवगत कराया था, कि यह समस्या नियमित रूप से हो रही है जिसके कारण नागरिकों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ सप्ताह पहले व्यक्तिगत रूप से संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया था जहां उन्होंने पाया कि लोक निर्माण विभाग व डीएसआईआईडीसी और आईएंडएफसी के नालों से गाद निकालने का कार्य पूरा नहीं किया गया था। इन नालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
प्रीति अग्रवाल ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा गाद निकालने का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है जिसमें प्रमुख नालों के साथ ही चार फीट तक गहराई वाली नालियां भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के किसी भी हिस्से में सीवर की सफाई भी नहीं की गई है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा जलभराव के संभावित पांइट से बारिश के पानी के निपटान की भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा मानसून के दौरान जलभराव को कम करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन जब तक लोक निर्माण विभाग के नालों की सफाई का कार्य पूरा नहीं किया जाएगा तब तक नगर निगम के नालों से बड़े नालों में जाने वाले जल को निकासी का स्थान नहीं मिलेगा जिससे दिल्ली की विभिन्न कॉलोनियों में जलभराव की समस्या आ सकती है।


