Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट : रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिलों में छाए रहेंगे बादल

रायपुर में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज धूप के बाद बादल छाए और हल्की बारिश भी हुई

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट : रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिलों में छाए रहेंगे बादल
X

रायपुर। रायपुर में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज धूप के बाद बादल छाए और हल्की बारिश भी हुई। इसी तरह के हालात प्रदेश के कई हिस्सों में बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 6, 7 और 8 अप्रैल को रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, कवर्धा,महासमुंद, दुर्ग,और बस्तर संभाग में नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर,दंतेवाड़ा में बारिश की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला लगातार जारी है साथ ही एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इन दो सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।

मौसम विभाग की माने तो कई जगहों पर अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। एचपी चंद्रा के कहा कि इस दौरान राज्य के तापमान में किसी भी तरह से विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही रायपुर,दुर्ग राजनांदगांव और महासमुंद के आस पास भी हल्की बारिश होगी। वही बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोन के कारण छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में नमी आ रही है। इस कारण आने वाले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जब दोपहर में गर्मी और शाम को अंधड़ बारिश होगी।

प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट, रायपुर में देर शाम जमकर बरसे बदरा

प्रदेश दो हफ्ते पहले ही मौसम का मिजाज बिगड़ा था। रायपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी,धमतरी, बिलासपुर,महासमुंद और अंबिकापुर.मैनपाट में जमकर ओले भी बरसे थे। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी। आफत की इस बारिश से दंतेवाड़ा की व्यासायिक नगरी गीदम में करीब 10 से ज्यादा मकानों पर पेड़ गिर गए थे। इससे घरों की छत टूट गई । हालांकि किसी जनहानि नहीं हुई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it