दिल्ली समेत देशभर में बारिश से आफत
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश देखने को मिली। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश देखने को मिली। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है जबकि मंडी के सुंदरनगर में सोमवार सुबह तक 76.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश और 19 से 20 जुलाई को जोरदार बारिश की संभावना है।
मौसम केन्द्र के मुताबिक, अगले दो दिनों में हरियाणा तथा पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश तथा उसके बाद अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना है और कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। दिल्ली में दोपहर के वक्त ज्यादा ट्रैफिक न होने के बावजूद जलभराव की वजह से दिल्ली के कई मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। वहीं, शाम होते-होते बारिश से मिंडो रोड पर फिर कई फीट तक पानी भर गया। वहीं, दिल्ली में बारिश से जलभराव को दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है।
न्यायालय ने जलभराव के चलते बसों तक के डूबने का जिक्र करते हुए निर्देश दिया है कि मुख्य सचिव बैठक कर इसकी रिपोर्ट दें। तेज बरसात के चलते जहां पहाड़ों में कई जगह भूस्खलन, बादल फटने की खबर है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र में हाई टाइड से समंदर किनारे गांवों में जिस तरह पानी घुस गया है उससे लोग परेशान हैं। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड के चमोली में जहां बादल फटा है। वहीं केरल में 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट है यानी जहां तेज बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को सिहाड़ बाबा जलप्रपात पर बड़ा हादसा हुआ। यहां भू-स्खलन के बाद स्नान कर रहे कई लोग दब गए, जिसमें 7 लोगों की मौत गई, जबकि 30 लोग घायल हैं।
बादल फटने से वाहनों को खासा नुकसान
उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली इलाके में बादल फटने से तबाही देखने को मिली है। हर तरफ मलबा नजर आ रहा है। कुंडील गांव में घरों और वाहनों को खासा नुकसान पहुंचा है। ओडिशा में भारी बारिश और गोट्टा बराज के खुलने से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां पानी में 10 ट्रक फंस गए, जिससे 55 लोग बीच पानी में घिर गए।


