रेलवे ने 'मैं भी चौकीदार' लिखे चाय के प्याले वापस लिए
ट्रेनों में चाय के प्यालों पर 'मैं भी चौकीदार' छपे होने को लेकर विवाद होने पर रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि अनुमति लिए बिना प्यालों पर इसकी छपाई की गई थी

नई दिल्ली। ट्रेनों में चाय के प्यालों पर 'मैं भी चौकीदार' छपे होने को लेकर विवाद होने पर रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि अनुमति लिए बिना प्यालों पर इसकी छपाई की गई थी।
रेलवे ने बताया कि इस प्रकार के प्याले वापस कर दिए गए हैं और वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
रेलवे की ओर से यह सफाई आने से पहले बताया गया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "चाय परोसने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्याले पर मैं भी चौकीदार छपे होने की खबर की जांच की गई। यह रेलवे की पूर्व अनुमति के बिना किया गया था।"
आईआरसीटीसी ने कहा, "प्याले तत्काल प्रभाव से वापस कर लिए गए हैं। मालूम हो कि ऐसे कुछ ही प्याले सर्कुलेशन में थे।"
आईआरसीटीसी ने बताया कि इस प्रकार की सामग्री का उपयोग प्रचार के लिए करार के आधार पर लाइसेंसधारियों द्वारा किया जाता है।


