छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा रेलवे
रेलवे दिल्ली के सराय रोहिल्ला में 15 हेक्टेयर जमीन बेचकर 1,100 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारियां कर रही है

नई दिल्ली। रेलवे दिल्ली के सराय रोहिल्ला में 15 हेक्टेयर जमीन बेचकर 1,100 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारियां कर रही है। इसके लिए दो बिल्डर्स ने रूचि दिखाई और अगले महीने परियोजना के लिए बोली लगेंगी।
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक बिल्डरों को प्लॉट पर रेजिडेंशियल टावर्स बनाने की अनुमति होगी। रेलवे अपनी जमीन की नीलामी रेल लैंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के जरिए करेगा।
सराय रोहिल्ला की यह जमीन कनॉट प्लेस से करीबन छह किलोमीटर दूर बताई गई है। रेल अधिकारियों की माने तो रेलवे इसके अलावा अन्य महानगरों में भी छह और प्लॉट बेचने की तैयारी में है। उसकी योजना इस वित्त वर्ष में जमीन बेचकर 10 हजार करोड़ रुपए जुटाए जाएं।
इसमें मुंबई के पॉश इलाकों में शुमार बांद्रा, महालक्ष्मी और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के आसपास की भी 16 हेक्टेयर जमीन के लिए जल्द ही बोलियां मंगवाने की सुगबुगाहट भी चल रही है।
रेल मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने स्वीकारते हुए कहा कि मुंबई की जमीन की अच्छी कीमत मिलेगी क्योंकि यह होटल निर्माण के लिए सही है। इसके बाद रेलवे दिल्ली के अशोक विहार, हैदराबाद और चेन्नैई में भी जमीनें बिक्री पर विचार कर सकता है।
रेलवे ने पिछले साल भी कई बार जमीनें बेचने की कोशिश की थी, लेकिन बाजार में मंदी और रेलवे लैंड डवलपमेंट अथॉरिटी के रवैए के चलते बात नहीं बनी। सूत्रों की माने तो अब कुल करीबन 45 साइटें हैं जहां से 42 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
इसके अलावा रेलवे छत्तीसगढ़ में करीब 250 हेक्टेयर और गुजरात में करीब 25 हेक्टेयर जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना भी बना रहा है।


