रेलवे ब्रिज से कूदा यात्री, ओएचई लाइन से टकराया
उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर आज रामगुडम से गोरखपुर जा रहा एक यात्री रेलवे ब्रिज से नीचे कूद गया और ओएचई लाइन से टकराकर गंभीर रूप से झुलस गया ।

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर आज रामगुडम से गोरखपुर जा रहा एक यात्री रेलवे ब्रिज से नीचे कूद गया और ओएचई लाइन से टकराकर गंभीर रूप से झुलस गया , उसे गंभीर हालत में रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि बिहार पश्चिम चंपारण निवासी दिनेश अपने साथी के साथ गोरखपुर जा रहा था। बुधवार की सुबह झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच के ओवरब्रिज पर टहलते हुए अचानक दिनेश ने नीचे छलांग लगा दी।
रामाशीष ने बताया कि दिनेश मानसिक रूप से बीमार है। गिरते हुए दिनेश ओवर हेड इलैक्ट्रिक लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसकर मालगाड़ी के डिब्बे में गिर गया। सुबह जिस समय यह हादसा हुआ स्टेशन पर काफी भीड थी और प्लेटफार्म नंबर पांच के ओवर ब्रिज से युवक को पुल से गिरता देख स्टेशन पर मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में इसकी जानकारी रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी गयी ।
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने दिनेश को डिब्बे से बाहर निकाला और डॉक्टर ने उसका परीक्षण किया, जिसके बाद दिनेश को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि दिनेश का रामाशीष के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह पुल से कूद गया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है, जिससे सच सामने आ सके।


