Begin typing your search above and press return to search.
रेलवे टिकट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने रेलवे टिकट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आज उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने रेलवे टिकट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आज उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ सूत्रों ने यहां बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से तीन किलोमीटर दूर पैठानपट्टी बाजार में एक दुकान पर छापेमारी कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई में इस गिरोह के इमरान अली और रामाशंकर को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों को ऊंची कीमत पर रेलवे की टिकट बेचा करते थे। इनके पास से दो लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, अलग-अलग बैंकों के सात एटीएम कार्ड और रेलवे के टिकट बनाने के लिए 160 फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं।
Next Story


