रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही, ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा
उत्तर प्रदेश में बहराइच के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर जाने से हडकंप मच गया

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर जाने से हडकंप मच गया।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि गोंडा-मैलानी प्रखंड पर बहराइच से गोंडा के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है। कल रात बहराइच रेलवे स्टेशन से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन के लिए पैसेंजर ट्रेन का इंजन बदला जा रहा था।
इसी बीच पैडमैन की गलती से इंजन चार नंबर लाइन पर चली गई।
चार नंबर लाइन चालू हालत में न होने के कारण ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दूसरा इंजन मंगाकर पैसेंजर ट्रेन को रात 11 बजे नेपालगंज रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। सूत्रों ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के लापरवाही की जांच रेलवे विभाग ने शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पैडमैन की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। गोंडा-मैलानी प्रखंड पर स्थित बहराइच रेलवे स्टेशन का चार नंबर लाइन लगभग पांच वर्षों से बंद है।


